Maharajganj Clash: बीजेपी नेता से धक्का-मुक्की, वीडियो वायरल, दो हिरासत में

जिले के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक अप्रिय घटना सामने आई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता शिवभूषण चौबे के साथ कुछ अराजक तत्वों द्वारा धक्का-मुक्की की गई। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच कार्यवाही जा रही है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 5 July 2025, 1:50 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज जिले के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक अप्रिय घटना सामने आई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता शिवभूषण चौबे के साथ कुछ अराजक तत्वों द्वारा धक्का-मुक्की की गई। यह घटना शहर के सक्सेना चौक की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है।

जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता शिवभूषण चौबे किसी कार्य से बाहर निकले थे और अपने घर लौट रहे थे, तभी कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इन लोगों ने पहले उन्हें रोककर गाली-गलौज की और फिर धक्का-मुक्की शुरू कर दी। घटना के दौरान सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और जुलूस कुछ देर के लिए बाधित हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने भाजपा नेता को सुरक्षित निकाल कर थाने पहुंचाया। इस मामले में शिवभूषण चौबे ने थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस पूरे मामले में जनपद के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच कार्यवाही जा रही है।

पुलिस ने वायरल वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है और अन्य आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है। सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर भी पुलिस की नजर है।

Location : 

Published :