

यादव समाज के लोगों के साथ कथित अमानवीय व्यवहार और फिर इसके जवाब में ब्राह्मण समाज पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों ने मामले को और भी तूल दे दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Mainpuri News: जनपद इटावा के बकेबर थाना क्षेत्र स्थित गांव दादरपुर में भागवत कथा के दौरान यादव समाज और ब्राह्मण समाज के बीच गंभीर विवाद खड़ा हो गया है। इस विवाद के चलते दोनों समाजों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यादव समाज के लोगों के साथ कथित अमानवीय व्यवहार और फिर इसके जवाब में ब्राह्मण समाज पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों ने मामले को और भी तूल दे दिया है। गांव दादरपुर में चल रही भागवत कथा के दौरान कथित रूप से यादव समाज के लोगों के साथ असम्मानजनक व्यवहार किया गया। इस घटना को लेकर यादव समाज में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। समाज के लोगों ने इसे सामाजिक अपमान बताते हुए विरोध प्रकट किया। इसके जवाब में कथित रूप से यादव समाज के कुछ लोगों द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ अपमानजनक और अभद्र टिप्पणियां की गईं, जिससे स्थिति और अधिक बिगड़ गई।