UP Police Transfer: यूपी पुलिस में तीन अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले, एक स्थानांतरण निरस्त

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने मंगलवार को तीन अपर पुलिस अधीक्षकों (APSP) के स्थानांतरण का आदेश जारी किया। इस आदेश के तहत आलोक कुमार जायसवाल का फतेहगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तबादला निरस्त कर दिया गया। वहीं, अरुण कुमार द्वितीय को फतेहगढ़ का नया अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 18 November 2025, 4:36 PM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने मंगलवार को तीन अपर पुलिस अधीक्षकों (APSP) के स्थानांतरण का आदेश जारी किया। इस आदेश के तहत आलोक कुमार जायसवाल का फतेहगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तबादला निरस्त कर दिया गया। वहीं, अरुण कुमार द्वितीय को फतेहगढ़ का नया अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। इसी कड़ी में जितेंद्र कुमार प्रथम को 32वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ का उपसेना नायक बनाया गया है।

आदेश की विशेषताएं

उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक कार्यालय की ओर से जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि आलोक कुमार जायसवाल को पहले फतेहगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात किया गया था, लेकिन अब इसे निरस्त कर दिया गया है। उपसेना नायक अरुण कुमार द्वितीय को 32वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ से फतेहगढ़ का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं, जितेंद्र कुमार प्रथम को गोरखपुर में तैनात रहने के बाद 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का उपसेना नायक बनाया गया है।

फतेहपुर में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का धरना, लेखपालों ने सरकार के सामने उठायी ये मांग

पिछले बड़े तबादले

यह आदेश 9 नवंबर को हुए बड़े तबादलों के बाद आया है, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस में 23 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए थे। इस दौरान गोरखपुर, प्रयागराज और लखनऊ में ASP स्तर के कई अफसरों को नई तैनाती दी गई थी। IPS बीएस वीर कुमार को 47वीं वाहनी पीएसी, गाजियाबाद में उप सेनानायक बनाया गया था। IPS सच्चिदानंद को अपर पुलिस अधीक्षक एसएसएफ मुख्यालय लखनऊ में तैनात किया गया।

अन्य अफसरों की तैनाती

इसके अलावा, IPS डॉ. संजय कुमार को फतेहगढ़ से सीतापुर की 27वीं वाहिनी पीएसी में उप सेनानायक बनाया गया। IPS सुबोध गौतम को इटावा से हरदोई ट्रांसफर किया गया, जबकि IPS नृपेंद्र को हरदोई से बनारस में नई तैनाती दी गई।

दिल्ली बम ब्लास्ट में बड़ा अपडेट: उत्तर प्रदेश की लेडी आतंकी ने बॉयफ्रेंड के साथ 46 दिन पहले किया था ये काम, देखें फोटो

इन तैनातियों और स्थानांतरणों के माध्यम से यूपी पुलिस प्रशासन ने संगठनात्मक ढांचे को और अधिक सुदृढ़ बनाने का प्रयास किया है। अधिकारियों के स्थानांतरण और पुनः तैनाती से पुलिस कार्यों में प्रभावी निगरानी, प्रशासनिक नियंत्रण और क्षेत्रीय सुरक्षा में सुधार की उम्मीद है। इसके साथ ही यह कदम पुलिस विभाग में पारदर्शिता और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 18 November 2025, 4:36 PM IST