

यूपी एसटीएफ लंबे समय से संगठित अपराध और इनामी बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की नीति पर काम कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की।
देवरिया में पशु तस्कर गिरफ्तार
लखनऊ: यूपी एसटीएफ अपराध मुक्त प्रदेश बनाने के लिए अपराधियों की हर कोशिश को नाकाम करने की कोशिश कर रही है। एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित और 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को जनपद-देवरिया से शनिवार देर रात गिरफ्तार किया।
डाइनामाइट न्यजू संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान तैयब पुत्र नियाज निवासी ग्राम हिरनई गुलीगढ़ थाना रौनापार, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है।
एसटीएफ ने आरोपी की गिरफ्तारी पटनवा पुल के पास थाना क्षेत्र रामपुर कारखाना जनपद देवरिया से शनिवार रात को की।
आरोपी जनपद देवरिया से गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 50 हजार रुपए का ईनामी बदमाश है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश एसटीएफ को काफी दिनों से फरार और पुरस्कार घोषित अपराधी के सक्रिय होने और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की सूचनाएँ मिल रही थी। इसी कड़ी में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को सूचना संकलित और तलाशी में लगाया गया था।
इस दौरान एसटीएफ टीम जनपद देवरिया में भ्रमणशील थी। तभी मुखबिर से एसटीएफ को ज्ञात हुआ कि थाना कोतवाली, जनपद देवरिया पटनवा पुल के पास अभियुक्त तैयब मौजूद है जो कहीं जाने की फिराक में है।
सूचना को पुख्ता करने के बाद उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह, मुख्य आरक्षीगण राजेश कुमार, अश्वनी कुमार सिंह, अजय सिंह यादव, उदय प्रताप सिंह, हे०कां० कमाण्डो अरविन्द कुमार व मुख्य आरक्षी चालक रामलखन पाल की टीम ने थाना क्षेत्र रामपुर कारखाना से अभियुक्त तैयब को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह ग्राम हिरनई गुलीगढ़ थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ का मूल निवासी है। उसका गौकशी/पशु तस्करी का एक संगठित गिरोह है, जिसमें वह अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अन्जाम देता है।
वह वर्ष-2024 में थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ में पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें में जेल गया था और जेल से छूटने के बाद कुछ दिन तक इधर उधर लुकाछिपी करता रहा। फिर वह मुम्बई चला गया और वहाँ पर छिपकर रहने लगा। वह किसी से मिलने के लिए मुम्बई से वापस आया था।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना कोतवाली, जनपद देवरिया में संबंधित धाराओं में मु०अ०सं० 887/2020 धारा 3(1) उ०प्र० गैंगेस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ देवरिया, आजमगढ़ जनपद में कई धाराओँ में मामले दर्ज हैं।