Lucknow: सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत, 2027 में यूपी में बनेगी सपा सरकार

2027 विधानसभा चुनाव को लेकर सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने बड़ा दावा किया है। डिंपल यादव के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में Dynamite News से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस बार हर पोलिंग बूथ पर समाजवादी पार्टी के पक्ष में “Dynamite जैसा विस्फोट” देखने को मिलेगा।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 15 January 2026, 4:20 PM IST
google-preferred

Lucknow: समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा और सियासी संदेश देने वाला बयान दिया है। सपा सांसद डिंपल यादव के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे श्यामलाल पाल ने Dynamite News से बातचीत के दौरान कहा कि इस बार चुनावी रणभूमि में समाजवादी पार्टी के पक्ष में हर पोलिंग बूथ पर “Dynamite जैसा विस्फोट” देखने को मिलेगा। उनके इस बयान ने सियासी हलकों में हलचल पैदा कर दी है।

डिंपल यादव के जन्मदिन पर सियासी संदेश

सपा नेता और सांसद डिंपल यादव के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेशभर में सेवा और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में भंडारा और वितरण कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने न सिर्फ पार्टी की चुनावी तैयारियों पर खुलकर बात की, बल्कि विपक्ष पर भी तीखा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जमीनी स्तर पर मजबूती से काम कर रही है और जनता का भरोसा लगातार बढ़ रहा है।

IPAC Raid Case: सुप्रीम कोर्ट से ममता को झटका, कहा-मामला गंभीर

2027 विधानसभा चुनाव पर फोकस

प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि 2027 विधानसभा चुनाव में अब लगभग एक साल का समय शेष है और ऐसे में समाजवादी पार्टी पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतर चुकी है। उन्होंने कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत किया जा रहा है और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। श्यामलाल पाल ने विश्वास जताया कि आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी सत्ता में वापसी करेगी।

“हर बूथ पर सपा के पक्ष में होगा विस्फोट”

Dynamite News से बातचीत में श्यामलाल पाल ने कहा, “आपका चैनल Dynamite है, और इस बार Dynamite जैसा ही विस्फोट हर पोलिंग बूथ पर समाजवादी पार्टी के पक्ष में होगा।” उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की जनता मौजूदा हालात से परेशान है और बदलाव चाहती है। सपा ही जनता की उम्मीदों पर खरी उतरने वाली पार्टी है।

डिंपल यादव के जन्मदिन पर सेवा का संदेश

डिंपल यादव के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर श्यामलाल पाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी केवल राजनीति ही नहीं, बल्कि सेवा की राजनीति में भी विश्वास रखती है। उन्होंने कहा, “हम अपनी नेता श्रीमती डिंपल यादव का जन्मदिन लोगों की सेवा करके मना रहे हैं। भंडारा और वितरण कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता से जुड़ने का प्रयास किया जा रहा है।”

Bhilwara: डॉ. सी.पी. गोस्वामी को मिली राहत, फिर संभाला सीएमएचओ का पदभार

“यूपी की जनता सपा के साथ”

प्रदेश अध्यक्ष ने अंत में कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के साथ खड़ी है। आने वाला समय सपा का है और 2027 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरी ताकत और ईमानदारी से जनता के बीच जाएं और पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएं।श्यामलाल पाल के इस बयान को सपा की चुनावी तैयारियों और आत्मविश्वास के रूप में देखा जा रहा है, जिसने आगामी विधानसभा चुनाव की सियासी सरगर्मी को और तेज कर दिया है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 15 January 2026, 4:20 PM IST

Advertisement
Advertisement