Lucknow News: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप, 11 जून से राहत मिलने की उम्मीद

मौसम विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार, 6 जून से प्रदेश का मौसम पूरी तरह से शुष्क और साफ रहेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 6 June 2025, 9:35 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के निवासियों को आने वाले दिनों में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार, 6 जून से प्रदेश का मौसम पूरी तरह से शुष्क और साफ रहेगा। इस दौरान न तो बारिश होगी, न बादल गरजेंगे और न ही तेज हवाएं चलेंगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 10 जून तक मौसम साफ और गर्म रहने की संभावना है, जिससे तापमान में तेजी से वृद्धि हो सकती है। इस दौरान, गर्म पछुआ हवाओं के कारण लू जैसे हालात बन सकते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं।

तापमान बढ़ने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में हाल ही में सक्रिय रहे पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणी का प्रभाव अब पूरी तरह समाप्त हो चुका है। इसके चलते अब कोई प्रभावी मौसम तंत्र सक्रिय होने की संभावना नहीं है। जिसके चलते, गर्म और शुष्क हवाएं प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में प्रभावी रहेंगी, जिससे तापमान में लगातार इजाफा होगा। अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से लेकर 6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके चलते दिन के समय लू की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिसका असर स्वास्थ्य पर पड़ सकता है।

बीते दिन कितना रहा तापमान

वहीं बीते दिन गुरुवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। दूसरी तरफ, यूपी के अन्य हिस्सों में भी गर्मी देखने को मिली है, जहां बांदा में सबसे अधिक 41.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा, झांसी में 40.1 डिग्री, उरई में 40.2 डिग्री, प्रयागराज में 40 डिग्री और वाराणसी बीएचयू में 40.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।

इस दिन से बदलेगा मौसम का मिजाज

हालांकि, मौसम विभाग ने 11 जून से मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं। पूर्वी हवाओं के प्रभाव से पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का एक नया दौर शुरू हो सकता है। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इससे गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

मौसम विशेषज्ञों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने सलाह दी है कि तेज धूप और गर्म हवाओं से बचने के लिए दिन के समय बाहर निकलने से परहेज करें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और हल्के कपड़े पहनें। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को गर्मी से बचाने के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

 

Location : 

Published :