

उत्तर प्रदेश के मेरठ में किसी बार या होटल में नहीं बल्कि स्कूल की बस को मयखाना बना दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बस मे शराब पीता युवक
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान और शर्मसार करने वाला मामला सामने आया हैं, जहा किसी बार या होटल में नहीं बल्कि स्कूल की बस को मयखाना बना दिया गया।
जनपद के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के खिर्वा फ्लाईओवर के पास गुरुवार को देर शाम एक स्कूल बस में मोदीपुरम की तरफ से आ रही थी जो अंग्रेजी शराब के ठेके के बाहर रूक गई। उस बस के बाहर दयावती मोदीपुरम स्कूल बस लिखा हुआ था। उस बस के अन्दर शादी में जा रहे बाराती बैठे हुऐ थे। जो कि शराब की ठेके से बीयर केन ओर शराब की बोतल ठेके से खरीदकर स्कूल बस में बैठकर खुले आम बीयर की केन ओर पैक पी रहे थे। जिसकी वीडियो बस के बाहर खड़े लोगों ने अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर डाली है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मोदीपुरम दयावती स्कूल की यह बस थी जोकि मेरठ के मोदीपुरम क्षेत्र का यह प्रसिद्ध स्कूल है और इस स्कूल में पुलिस, प्रशासन, नेताओं की के बच्चे पढ़ने के लिए आते है और वही बच्चे बस में बैठकर स्कूल पहुंचते हैं। लेकिन इस शिक्षा के मंदिर चलने वाली बस के अंदर जब खुलेआम शराब पी जाएगी। तो सुबह इस स्कूल की बस मैं बैठकर जाने वाले छात्र छात्राओं को बस के अंदर बियर की केन और शराब की बोतल और गिलास पड़े मिलेंगे तो उन पर क्या असर पड़ेगा।
स्कूल के लोगों ने यह बसें छात्र-छात्राओं को स्कूल आने जाने के लिए प्रदान की गई है लेकिन उसके बाद भी स्कूल के लोग स्कूल की छुट्टी होने के बाद इन बसों को गलत तरीके से चलवा रहे है। अब देखते हैं कि यह वीडियो वायरल होने के बाद आरटीओ विभाग स्कूल प्रबंधन के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।