जूडो-कराटे की खिलाड़ी के साथ रेप करने वाले कोच को उम्रकैद, अब जेल में लेनी पड़ेगी अंतिम सांस

जज साहिबा संगीता की अदालत ने दोषी कोच मनीष उर्फ मैक्स को उम्रकैद की सजा सुनाई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 21 June 2025, 4:54 PM IST
google-preferred

मेरठ: कुल 10 साल की जूडो खिलाड़ी से स्कूल में रेप करने के सनसनीखेज मामले में मेरठ न्यायालय ने कड़ा रुख अपनाया है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो अधिनियम-2) संगीता की अदालत ने दोषी कोच मनीष उर्फ मैक्स को उम्रकैद की सजा सुनाई है। न्यायालय ने स्पष्ट किया कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए दोषी को अब जीवन के अंतिम क्षण तक जेल में ही रहना होगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला 10 जून 2023 को प्रकाश में आया था, जब पीड़िता के पिता ने कंकरखेड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थी और वह जूडो की जूनियर लेवल खिलाड़ी है। स्कूल में ही जूडो-कराटे की कोचिंग चलती थी, जिसमें वह पिछले चार सालों से ट्रेनिंग ले रही थी।

2 जून की वह भयावह शाम

2 जून 2023 की शाम पीड़िता अपने 11 वर्षीय भाई के साथ कोचिंग सेंटर गई थी। वहां मौजूद कोच मनीष उर्फ मैक्स निवासी अनूपनगर फाजलपुर ने पहले उसके भाई समेत अन्य बच्चों को किसी बहाने से बाहर भेज दिया। इसके बाद मासूम खिलाड़ी को अपने गार्डरूम में ले जाकर उससे दरिंदगी की। घटना के बाद पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी गई।

तीन अस्पतालों में भटके परिजन

दुष्कर्म के बाद पीड़िता की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर तीन अस्पतालों में इलाज के लिए दौड़ते रहे, लेकिन वह बेहोश रही और कुछ बता नहीं पाई। अंत में उसे चौथे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आठ दिन बाद 10 जून को उसे होश आया। होश में आने पर उसने अपने साथ हुई हैवानियत की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिजन और ग्रामीण पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे। फिर मामला दर्ज कराया गया।

एसएसपी ने क्या बोला

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जांच पूरी कर पुलिस ने चार्जशीट अदालत में दाखिल की। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस की मजबूत पैरवी और साक्ष्यों की ठोस प्रस्तुति के कारण न्यायालय ने यह ऐतिहासिक फैसला सुनाया।

कोच का आपराधिक इतिहास

जांच में सामने आया कि मनीष उर्फ मैक्स का आपराधिक इतिहास रहा है। कुछ साल पहले वह छत्तीसगढ़ में गांजे की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था और डेढ़ साल तक जेल में रहा था। जेल से रिहा होने के बाद उसने मेरठ के फाजलपुर स्थित एक स्कूल में कोचिंग सेंटर खोल लिया और बच्चों को प्रशिक्षण देने लगा।

सह-आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी किया गया

इस मामले में तीन अन्य लोगों के खिलाफ भी धमकी देने का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन अदालत में उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं पाए जाने पर उन्हें दोषमुक्त कर दिया गया।

Location : 

Published :