आगरा में लॉरेंस बिश्नोई का शूटर गिरफ्तार, एक लाख रुपये और आईफोन के लिए गैंग में जुड़ा था, जानें पूरा मामला

आश्वासन दिया गया था कि यदि वह पकड़ा जाता है तो उसे छुड़वाने की पूरी जिम्मेदारी गिरोह की होगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 9 June 2025, 8:46 PM IST
google-preferred

आगरा: उत्तर भारत की कुख्यात गैंग लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की गतिविधियों का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब इस गिरोह के तार उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बाह क्षेत्र से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं। हाल ही में राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक व्यापारी पर हुई फायरिंग की वारदात में आगरा के बाह निवासी युवक की संलिप्तता सामने आई है। आरोपी को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, घटना राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की है। जहां कुछ दिन पहले एक व्यापारी पर दो युवकों ने जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग की थी। इस मामले में राजस्थान पुलिस ने एक हमलावर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जिसने पूछताछ में खुलासा किया कि उसके साथ हमला करने वाला दूसरा युवक आगरा के बाह का रहने वाला है। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने आगरा पुलिस से संपर्क कर जानकारी मांगी।

बाह का प्रदीप निकला फायरिंग का आरोपी

आगरा पुलिस की डौकी और बाह थाना टीमों ने जांच शुरू की तो पता चला कि उक्त युवक का नाम प्रदीप शर्मा उर्फ छोटू उर्फ गोलू पंडित है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि प्रदीप के नोएडा में रहने वाले एक दोस्त ने उसकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संपर्क करवाया था। प्रदीप को ऑनलाइन बातचीत के जरिए फायरिंग की सुपारी दी गई थी। बदले में उसे एक लाख रुपये और एक आईफोन देने का वादा किया गया था।

गिरोह ने दिया फर्जी आधार कार्ड और हथियार

पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि लॉरेंस गैंग के एक सदस्य ने उसे फर्जी आधार कार्ड, पिस्टल, कारतूस और अन्य सामग्री उपलब्ध कराई थी। उसे यह भी आश्वासन दिया गया था कि यदि वह पकड़ा जाता है तो उसे छुड़वाने की पूरी जिम्मेदारी गिरोह की होगी।

होटल में बनाई प्लानिंग

प्रदीप गंगानगर के एक होटल में ठहरा था। जहां एक अन्य शूटर भी पहुंचा। दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल आपस में बदल लिए, जिससे ट्रैकिंग से बचा जा सके। इसके बाद दोनों ने व्यापारी पर फायरिंग की और प्रदीप घटना के बाद वापस आगरा लौट आया। लॉरेंस गैंग की ओर से उसे वादा की गई रकम दे दी गई थी।

गिरफ्तारी के बाद राजस्थान पुलिस ले गई साथ

डीसीपी पूर्वी जोन अली अब्बास ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी प्रदीप शर्मा की गिरफ्तारी हो चुकी है और राजस्थान पुलिस उसे अपने साथ लेकर गई है। उनसे पूछताछ जारी है।

पहले भी बाह से पकड़े जा चुके हैं शूटर

गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है, जब आगरा के बाह क्षेत्र से लॉरेंस गैंग के शूटर पकड़े गए हों। पूर्व में भी इस क्षेत्र के युवकों की संलिप्तता गैंग से सामने आ चुकी है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि प्रदीप शर्मा ने और किन वारदातों में भाग लिया है। उसके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं। लॉरेंस गैंग की गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए एसटीएफ और अन्य एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है।

Location : 

Published :