

मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र की दादरी पुलिस चौकी में एक मंदबुद्धि युवक ने दरोगा की पिस्टल छीनकर पुलिसवालों पर तानी और ऑफिस का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। कई घंटे की मशक्कत के बाद युवक को काबू में लिया गया। अगर गोली चल जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने पिस्टल बरामद कर युवक को काबू में किया।
Symbolic Photo
Meerut: मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी में देर रात एक बड़ी गंभीर घटना हुई, जिसमें कई पुलिस वालों की जिंदगी बाल-बाल बच गई। दरअसल, एक मंदबुद्धि युवक पुलिस चौकी के अंदर घुस गया और उसने चौकी में तैनात दरोगा की पिस्टल उठा ली। युवक ने पिस्टल लेकर पुलिसवालों पर तान दी। साथ ही चौकी के अंदर के ऑफिस का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया, जिससे पुलिसकर्मी अंदर फंस गए।
अटकी रही पुलिस वालों की सांसें
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ और थाना प्रभारी पहुंच गए। बाहर खड़े पुलिसकर्मियों की सांसें थमी रह गई, क्योंकि अंदर फंसे पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा मंडरा रहा था।
फिर कैसे युवक पर काबू पाया
पुलिस ने कई घंटों तक युवक को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत और धैर्य के बाद आखिरकार युवक को काबू में किया गया और चौकी के दरवाजे को खोला गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन अगर युवक की हाथ में बंदूक से गोली चल जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
पुलिस ने युवक से पिस्टल बरामद की
पुलिस ने युवक से दरोगा की पिस्टल जब्त कर ली है। युवक की मानसिक स्थिति को देखते हुए उसे इलाज के लिए संबंधित अस्पताल या विशेषज्ञ के पास भेजने की योजना बनाई जा रही है।