Lalitpur News: मौत से मचा हड़कंप! अवैध खनन खदान में हुआ हादसा; जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 May 2025, 12:57 PM IST
google-preferred

ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में दो मजदूरों की दबकर मौत हो गई। पूरा मामला तालबेहट वन विभाग क्षेत्र के मौरंग का है। जहां अवैध खनन खदान में धंसने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है।

क्या है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ललितपुर के तालबेहट वन विभाग क्षेत्र के मौरंग में तीन मजदूरों की दब कर मौत हो गई है। मजदूर ट्रैक्टर चालक के साथ मिट्टी खोदने गए थे। इस दौरान काम करते वक्त अचानक मिट्टी का टीला धंस गया। इस हादसे के बाद से तीन मजदूर मलबे में धंस गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान

मृतक की पहचान खांदी के मजरा गनेशपुरा निवासी सुनील अहिरवार जिनकी उम्र 23 वर्ष है और अमर सिंह जिनकी उम्र 20 साल है के रुप में हई है। पुलिस प्रशासन द्वारा परिजनों को इस हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है।

ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे

इस हादसे के बारे में जब ग्रामीणों को सूचना मिला तो वे घटनास्थल पर पहुंचें। ग्रामीणों ने मिट्टी हटाने का हर संभव प्रयास किया। ग्रामीमों ने पुलिस को इस घटना का सूचना भी दिया।

पुलिस को सूचना दिया गया

इस हादसे के बारे में जब ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान घटनास्थल पर सीओ तालबेहट अभय नारायण राय व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी भी मौजुद रहें।

सीओ ने घटना के बारे में क्या बताया

इस हादसे के बारे में सीओ तालबेहट अभयनारायण ने मिडियाकर्मियों के बताया कि मलबे में दबे हुए मजदूरों को निकाल लिया गया है। मिट्टी में और भी मजदूरों के दबे होने की आशंका है। इस हादसे को मद्देनजर रखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस हादसे में मृतक मजदूरों के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है। इस मामले तकी अभी जांच की जाएगी।

ग्रामीणों में इस हादसे को लेकर भारी अक्रोश

इस हादसे से ग्रामाणों में आक्रोश फैल गया है। इस हादसे को लेकर ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराज़गी जाहिर कर रहें है। इस हादसे को लेकर ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने ग्रामीणों को यकीन दिलाया कि आगे से एसी घटनाए नही होंगी

Location : 
  • Lalitpur

Published : 
  • 5 May 2025, 12:57 PM IST