हापुड़ में मचा हाहाकार: दो दिनों से लाखों लोग परेशान, जानिए पूरा मामला

जिले में इस वक्त बिजली किल्लत से बुरा हाल मचा हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ की खबर में पढ़िए कि अब बिजली विभाग क्या करेगा?

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 11 June 2025, 3:37 PM IST
google-preferred

हापुड़: जिले में बिजली की समस्या बनी हुई। गर्मी के दिनों में बिजली किल्लत काफी ज्यादा हो जाती है। धौलाना तहसील क्षेत्र के गांव गालंद में पिछले दो दिनों से बिजली आपूर्ति नहीं आने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ऊर्जा निगम के अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी समाधान नहीं हो रहा है। जानिए अब बिजली विभाग क्या करेगा?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मंगलवार की रात को पंचायत घर के पास रखे ट्रांसफार्मर में अचानक से आग लग गई। आग की लपटें करीब दस फीट तक उठीं। आग की लपटों को देखकर आस पड़ोस में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।

तारों को बदलने के बाद भी नहीं सुधरे हाल

ग्राम प्रधान संजय कोरी ने बताया कि गांव में ऊर्जा निगम ने तारों को बदलवाने का काम किया था। जिसके बाद तारों में प्रतिदिन शॉर्ट सर्किट से आग लग रही है। जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने बताया कि ऊर्जा निगम को इस बारे में सूचना दी, लेकिन अधिकारियों ने मामले का कोई भी संज्ञान नहीं लिया। जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश है।

किसानों समेत अन्य लोग परेशान

गांव गालंद में दो दिनों से बिजली नहीं आ रही है। जिसके चलते किसानों को खेतों पर पानी लगाने में समस्या आ रही है। वहीं महिलाओं को रोजमर्रा के कामों को करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान ने ब ताया कि गर्मी अधिक पड़ने से छोटे बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात को बिजली नहीं आने पर छोटे बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ था है।

क्या कहते है अधिशासी अभियंता?

ऊर्जा निगम अधिशासी अभियंता ने बताया कि तारों में आग लगी थी। ट्रांसफार्मर बिल्कुल ठीक है। तारों को बदलने का काम किया जा रहा है। जल्द ही बिजली को सुचारू कर दिया जाएगा। ग्रामीणों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी, लेकिन हाल ही में काफी परेशानी है। ग्रामीणों का आरोप है कि ऊर्जा निगम के अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी समाधान नहीं हो रहा है। अब बिजली विभाग क्या करेगा?

Location : 

Published :