कोलकाता में सनसनीखेज लूटकांड का पर्दाफाश, कुख्यात गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

कोलकाता की ज्वेलरी शॉप में 7 करोड़ की डकैती करने वाले गिरोह के सरगना आदर्श सिंह बेहड़ा को यूपी एसटीएफ ने आजमगढ़ से गिरफ्तार किया। आरोपी पर देश के कई राज्यों में गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।

Updated : 24 September 2025, 6:22 PM IST
google-preferred

Kolkata: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में स्थित टीन मुखर्जी रोड की एक ज्वेलरी शॉप में करीब 7 करोड़ रुपये मूल्य की आभूषण डकैती के सनसनीखेज मामले में उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ वाराणसी की टीम ने जौनपुर के कुख्यात अपराधी आदर्श सिंह बेहड़ा और उसके साथी सूरज सेठ को 20 लाख नगद, हीरे और सोने के आभूषणों, मोबाइल फोन और बुलेट मोटरसाइकिल के साथ आजमगढ़ के गंभीरपुर टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया।

अपराध की पूरी साजिश

3 अगस्त 2025 को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के थाना दानकुनी अंतर्गत स्थित 'सोहन गोल्ड एंड डायमंड' शॉप में दिनदहाड़े 6 हथियारबंद डकैतों ने घुसकर कर्मचारियों को बंधक बनाकर जमकर मारपीट की और करीब 5-6 किलोग्राम सोना और हीरे के गहने लूट लिए थे। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी।

जानिए कैसे फंसा बेहड़ा

पश्चिम बंगाल पुलिस को जांच में यूपी-बिहार के गिरोह के शामिल होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने STF यूपी से सहयोग मांगा। एसटीएफ वाराणसी टीम, निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में सक्रिय हुई और खुफिया सूचनाओं के आधार पर आदर्श और उसके साथी को धर दबोचा।

Kolkata crime

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

बरामद सामान

₹20 लाख नगद

12 हीरे की अंगूठियां

1 सोने की अंगूठी

1 हीरे का नेकलेस

2 मोबाइल फोन

लूट के पैसों से खरीदी गई बुलेट मोटरसाइकिल

अपराधी का प्रोफाइल

आदर्श सिंह बेहड़ा, जौनपुर के केराकत थाना क्षेत्र का निवासी है। वह पेशेवर और शातिर अपराधी है, जिस पर उत्तर प्रदेश, बिहार और कोलकाता में कुल 15 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, डकैती, हत्या की कोशिश, गैंगस्टर एक्ट, और आर्म्स एक्ट शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, आदर्श ने 2009 से लेकर 2025 तक कई राज्यों में संगठित तरीके से डकैती और लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। हाल ही में वह वाराणसी के लंका इलाके में एक किराए के मकान में छिपा था, जहां उसकी मुलाकात बिट्टू (वैशाली, बिहार) और विनोद राय (पटना, बिहार) से हुई। इन्हीं के साथ मिलकर कोलकाता में डकैती की योजना बनाई गई।

Crime in UP: गोरखपुर में झोलाछाप ने 11वीं की छात्रा के साथ पार की हैवानियत की हदे, जानिए पूरा मामला

अन्य वारदातें

2024 में मुजफ्फरपुर (बिहार) में हथियार के बल पर सोने-चांदी की लूट

2022 में जौनपुर में ₹50,000 की लूट

2021 में प्रतिद्वंदी की हत्या की योजना

रामगढ़ (बिहार) में जान से मारने का प्रयास

Crime in UP: पुलिस ने हथियार तस्करों के गैंग का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, जानिये कैसे करते थे काला कारोबार

आगे की कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपियों को थाना केराकत, जौनपुर में दाखिल किया गया है। पुलिस ने उन्हें एसीजेएम कोर्ट, जौनपुर में पेश किया, जहां से पश्चिम बंगाल पुलिस को कस्टडी रिमांड मिलने की प्रक्रिया जारी है।

Location : 
  • Kolkata

Published : 
  • 24 September 2025, 6:22 PM IST