Crime in UP: पुलिस ने हथियार तस्करों के गैंग का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, जानिये कैसे करते थे काला कारोबार

डीएन ब्यूरो

मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर क्षेत्र में पुलिस ने हथियारों की आपूर्ति करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन पिस्तौल और एक देशी राइफल तथा कारतूस जब्त किये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने अवैध रूप से हथियारों की आपूर्ति करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन पिस्तौल और एक देशी राइफल तथा कारतूस जब्त किये।

यह भी पढ़ें: गुजरात एटीएस ने अवैध हथियार आपूर्ति गिरोह का भंडाफोड़ किया, छह लोग गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने शाहपुर क्षेत्र में निरीक्षण अभियान के दौरान जब नफीस नाम के एक व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली तब उसके पास से दो पिस्तौल बरामद की गयीं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि नफीस ने पूछताछ में बताया कि उसके साथी बृजेंद्र के पास और भी हथियार हैं एवं आगे में लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी आपूर्ति की जानी है।

यह भी पढ़ें: अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी गिरोह का पर्दाफाश: पंजाब पुलिस

कुमार ने बताया कि नफीस की निशानदेही पर पुलिस ने बृजेंद्र के घर में छापामार कर उसे पकड़ लिया और उसके कब्जे से अवैध रूप से लायी गयी एक पिस्तौल, देशी राइफल समेत कई हथियार और 14 कारतूस बरामद किए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।










संबंधित समाचार