हिंदी
फतेहपुर खखरेरू थाना क्षेत्र में पुलिस का वीडियो वायरल होने से जिले में लोगों में आक्रोश फैल गया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला और क्यों पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल
फतेहपुर में पुलिस का अत्याचार
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के खखरेरू थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने न केवल स्थानीय प्रशासन बल्कि पूरे जिले में हलचल मचा दी है। वायरल वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी एक युवक के साथ कथित रूप से अमानवीय व्यवहार करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना वाहन चेकिंग के दौरान की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वायरल वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक युवक पुलिस से रहम की गुहार लगा रहा है और कह रहा है कि वह निर्दोष है। वह बार-बार कह रहा है कि उसने कोई अपराध नहीं किया है, लेकिन पुलिसकर्मी उसकी एक नहीं सुनते और उसे जबरन घसीटकर गाड़ी में डाल लेते हैं।
फतेहपुर : वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और लोगों में तीखी कहासुनी
➡️खखरेरू पुलिस का वायरल वीडियो ➡️पुलिसकर्मियों ने युवक को जबरन गाड़ी में डाला ➡️युवक के साथ जानवरों जैसा व्यवहार करते दिखे पुलिसकर्मी ➡️युवक चीख-चीख कर बता रहा खुद को बेगुनाह ➡️पुलिस पर फर्जी मुकदमा लगाने का आरोप… pic.twitter.com/w4dqlIIFGM
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 5, 2025
स्थानीय लोगों का आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह खखरेरू पुलिस की पुरानी आदत बन चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस आए दिन निर्दोष लोगों को फर्जी मामलों में फंसाकर परेशान करती है। उनका कहना है कि पुलिस की यह बर्बरता अब असहनीय हो गई है और इस बार की घटना ने उनकी सहनशीलता की सीमा को पार कर दिया है।
सोशल मीडिया पर लोग में गुस्से
वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग गुस्से में आ गए हैं। फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है और लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। क्षेत्रीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि दोषी पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो।
पुलिस प्रशासन की प्रतिक्रिया
पुलिस प्रशासन की ओर से इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी गई है। अधिकारियों ने कहा है कि वायरल वीडियो की गंभीरता से जांच की जा रही है। यदि किसी भी पुलिसकर्मी की ओर से अत्याचार या शक्ति का दुरुपयोग सामने आता है, तो उसके खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संबंधित थाना प्रभारी से भी रिपोर्ट तलब की गई है।