घर से निकलते समय छाता रखें साथ! यूपी में आज कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर करवट ली है। 30 जुलाई को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है। वहीं, 31 जुलाई से 2 अगस्त तक कुछ राहत के बाद, 3 और 4 अगस्त को फिर से भारी बारिश की वापसी हो सकती है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 30 July 2025, 7:23 AM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश में इस समय मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। कभी धूप तो कभी बारिश का सिलसिला प्रदेशभर में बना हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो 30 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं, कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।

इन जिलो में भारी बारिश की संभावना

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात और आगरा में बुधवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जैसे जिलों में भी मूसलधार बारिश के आसार बने हुए हैं। इन जिलों के निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

इसके अलावा, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, संत रविदास नगर, गाजीपुर, हरदोई और फर्रुखाबाद में बादल गरजने और बिजली चमकने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया कि इन क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ होगी हल्की बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, 31 जुलाई से 2 अगस्त तक प्रदेश में बारिश की तीव्रता थोड़ी कम हो सकती है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर ही गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश की संभावना इस अवधि में बहुत कम है। ऐसे में इन तीन दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में गर्मी और उमस महसूस की जा सकती है।

पूरी तरह से थमा नहीं है मानसून

हालांकि, 3 और 4 अगस्त को फिर से मौसम के करवट लेने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और पूर्वी यूपी के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में किसानों और स्थानीय निवासियों को मौसम के ताजा अपडेट पर नज़र बनाए रखने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल मानसून पूरी तरह थमा नहीं है, बल्कि बीच-बीच में सक्रिय हो रहा है। आने वाले दिनों में मौसम की यह अनिश्चितता बनी रह सकती है।

लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, कन्नौज, अमेठी, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा और मैनपुरी में भी बिजली गिरने और गरज-चमक की संभावना है। विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और खराब मौसम के दौरान घर में रहने की अपील की है।

Location : 

Published :