कौशांबी पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब से लदा ट्रक, 809 पेटी शराब बरामद, दो युवक गिरफ्तार

कौशांबी पुलिस ने 809 पेटी अवैध शराब से लदा ट्रक पकड़ा, जिसमें 17292 बोतलें थीं। 1 करोड़ रुपये की शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार किए गए। यह शराब पंजाब से बिहार तस्करी के लिए लाई जा रही थी।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 23 August 2025, 9:22 AM IST
google-preferred

Kaushambi: शुक्रवार की शाम, कौशांबी महेवाघाट थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने धाता मोड़ से एक ट्रक पकड़ा, जो अवैध शराब से लदा हुआ था। पुलिस की जांच में सामने आया कि यह ट्रक पंजाब से चलकर चित्रकूट होते हुए सतना, रीवा के रास्ते रांची और बिहार जा रहा था। इस ट्रक में 809 पेटी (17292 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब लदी हुई थी।

शराब की ट्रक और तस्करों का खुलासा

एसपी कौशांबी राजेश कुमार के मुताबिक, पुलिस ने देर रात जानकारी दी कि पकड़ी गई अवैध शराब की ट्रक में शराब के अलावा कुछ अन्य संदिग्ध सामग्री भी छिपाई गई थी। ट्रक को गत्तों के ऊपर रूई की बोरियों से ढका गया था। जब बोरियों को हटाया गया, तो सामने आई 809 पेटी शराब, जिनमें 'मैकडोनाल्ड नं01' और 'रोयल चैलेन्ज' ब्रांड की बोतलें थीं। यह शराब चंडीगढ़ डिस्टलर्स एंड बॉटलर्स लिमिटेड, मोहाली, पंजाब द्वारा मैन्युफैक्चर की गई थी।

फर्रुखाबाद में खाकी पर लगा गुंडई का आरोप; भाजपा नेता से मारपीट, चौकी पर दिया धरना

दो तस्कर गिरफ्तार, 1 करोड़ की शराब बरामद

इस तस्करी में शामिल दो युवक रमेश कुमार (पुत्र भारत राम) और पप्पू राम (पुत्र बाबू लाल) बाड़मेर, राजस्थान के निवासी हैं। पुलिस पूछताछ में इन दोनों ने बताया कि वह शराब की बोतलों को गत्तों के नीचे छुपाकर ट्रक में लाए थे। उनके पास से पुलिस ने ₹5000 नकद और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए।

इस शराब की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। एसपी कौशांबी ने बताया कि इस बड़े तस्करी रैकेट की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह कड़ी कार्रवाई पुलिस द्वारा नशे के कारोबार और शराब तस्करी को रोकने के लिए की जा रही है।

तस्करी के रैकेट का खुलासा

कौशांबी पुलिस ने बताया कि यह शराब तस्करी रैकेट पंजाब से लेकर बिहार तक फैला हुआ था और इसने विभिन्न राज्यों में शराब की अवैध आपूर्ति करने का काम किया था। ट्रक के पकड़े जाने से इस रैकेट की एक बड़ी कड़ी टूट गई है। पुलिस ने आगे कहा कि इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं और जांच जारी है।

बाराबंकी में स्वरोजगार को बढ़ावा देने की पहल: एमएलसी अंगद सिंह कार्यक्रम में पहुंचे, 10 लोगों को मिला एग कार्ट

कौशांबी पुलिस की सख्त कार्रवाई

कौशांबी पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई न केवल क्षेत्रीय कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अहम है, बल्कि इससे तस्करी के बड़े नेटवर्क पर भी नकेल कसी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वह किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों के बारे में सूचना दें, ताकि इस तरह के अपराधों को जल्द से जल्द रोका जा सके।

Location :