बाराबंकी में स्वरोजगार को बढ़ावा देने की पहल: एमएलसी अंगद सिंह कार्यक्रम में पहुंचे, 10 लोगों को मिला एग कार्ट

पशुपालन को बढ़ावा देने और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विधान परिषद सदस्य अंगद कुमार सिंह की उपस्थिति में पशु चिकित्सालय, सदर में एनईसीसी और पशुपालन विभाग द्वारा 10 लाभार्थियों को निःशुल्क एग कार्ट वितरित की गई। कार्यक्रम में अंडे के पोषण, पोल्ट्री व्यवसाय और सरकारी योजनाओं पर चर्चा हुई।

Barabanki: पोल्ट्री व्यवसाय को प्रोत्साहित कर ग्रामीण युवाओं व पशुपालकों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए विधान परिषद सदस्य अंगद कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में नेशनल एग को-ऑर्डिनेशन कमेटी (NECC) द्वारा पशुपालन विभाग के सहयोग से निःशुल्क एग कार्ट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पशु चिकित्सालय सदर में संपन्न हुआ, जिसमें जिले के 10 लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिए एग कार्ट प्रदान किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अतुल कुमार अवस्थी द्वारा एमएलसी अंगद कुमार सिंह को बुके भेंट कर सम्मानित करते हुए किया गया। स्वागत समारोह के बाद कार्यक्रम की कार्यवाही औपचारिक रूप से प्रारंभ हुई।
एमएलसी ने दी स्वरोजगार की प्रेरणा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंगद कुमार सिंह ने कहा, “पोल्ट्री व्यवसाय एक ऐसा क्षेत्र है जो न केवल कम लागत में अधिक लाभ देता है, बल्कि स्वरोजगार का सशक्त माध्यम भी है। युवाओं व पशुपालकों को चाहिए कि वे पशुपालन विभाग की योजनाओं में सहभागिता कर इस दिशा में कदम बढ़ाएं।” उन्होंने लाभार्थियों से संवाद कर उन्हें विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया।
अंडे के पोषण पर दिया गया वैज्ञानिक दृष्टिकोण
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अतुल कुमार अवस्थी ने अंडे के पोषण पर वैज्ञानिक जानकारी साझा करते हुए बताया, “अंडा एक संपूर्ण आहार है, जिसमें उच्च गुणवत्ता का प्रोटीन, विटामिन A, D, B कॉम्प्लेक्स और कोलीन जैसे आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह कुपोषण दूर करने, वजन संतुलन और बेली फैट घटाने में मददगार है।”
जिन लाभार्थियों को मिली एग कार्ट
कार्यक्रम में जिले के चयनित 10 लाभार्थियों को निःशुल्क एग कार्ट वितरित की गई। जिनमें  जियालाल पुत्र मथुरा प्रसाद, राजेन्द्र कुमार पुत्र प्रेमचन्द्र, देवीदीन पुत्र फूलचन्द्र, सुभाष पुत्र अर्जुन प्रसाद, राकेश कुमार पुत्र सहजराम, हरिओम पुत्र रामशंकर, रामनेवाज पुत्र रामस्वरूप, विनोद पुत्र कृष्णा, मनोज कुमार पुत्र रामगोपाल और बलदेव पुत्र मोहन लाल शामिल हैं। लाभार्थियों ने इस अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें इस सहयोग से नई शुरुआत करने का अवसर मिला है।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 23 August 2025, 5:49 AM IST

Advertisement
Advertisement