कानपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, जिले में आतंक मचाने वाले युवक को भेजा जेल; जानें पूरा मामला

कानपुर देहात पुलिस ने चोरी और टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। आरोपी से 2 लाख 35 हजार रुपये और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपी ने कई चोरियों का खुलासा किया।

Post Published By: मोहित बाथम
Updated : 31 October 2025, 4:10 PM IST
google-preferred

Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी और टप्पेबाजी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की गई बड़ी रकम बरामद की है। यह गिरफ्तारी तब हुई जब पुलिस को सूचना मिली कि एक गिरोह ने सिकंदरा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लाखों रुपये चोरी किए हैं। आरोपी से कड़ी पूछताछ के बाद यह जानकारी सामने आई कि उसने अन्य साथियों के साथ मिलकर यह वारदात की थी।

क्या है पूरा मामला

सिकंदरा पुलिस ने शुक्रवार को एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि 10 अक्टूबर 2025 को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने पुलिस को लिखित तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि बैंक से तीन लाख रुपये चोरी हो गए हैं। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी और अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

सांसद रवि किशन को मिली जान से मारने की धमकी, बिहार से आया फ़ोन, कहा- “गोली मार दूँगा”

वहीं, पुलिस को गुरुवार को एक मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति सूर्या तिराहा पर मौजूद है, जिसके पास चोरी की रकम हो सकती है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां से अंशू सांसी नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। अंशू मध्य प्रदेश के अशोक नगर जनपद के तलैया गांव का निवासी है। उसके पास से पुलिस ने 2 लाख 35 हजार रुपये और एक मोबाइल फोन बरामद किया।

पुलिस की पूछताछ में खुलासा

आरोपी से कड़ी पूछताछ की गई, तो उसने चोरी की घटनाओं के बारे में अहम जानकारी दी। अंशू ने बताया कि उसने और उसके साथियों ने मिलकर पहले फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में 60 हजार रुपये की चोरी की थी, और बाद में सिकंदरा के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 1 लाख 75 हजार रुपये चुराए थे।

गोरखपुर में बड़ी कार्रवाई: गबन कर अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले आरोपी की करीब 1 करोड़ की संपत्ति जब्त

आरोपियों के अन्य साथी

अंशू ने बताया कि इस चोरी की वारदात में उसके साथी कुनाल, अब्बो और रितेश भी शामिल थे। कुनाल मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के कड़िया गांव का निवासी है, जबकि रितेश के बारे में जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। अंशू और उसके साथियों ने पहले बैंक में टप्पेबाजी की और फिर रकम चुराकर फरार हो गए।

पुलिस का बयान

सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया और उसे जेल भेज दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने अन्य फरार आरोपियों के खिलाफ दबिश देना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस की सफलता और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई

कानपुर देहात पुलिस की इस सफलता को लेकर स्थानीय जनता ने पुलिस के प्रति अपने विश्वास को बढ़ाया है। पुलिस ने कहा है कि इस प्रकार के अपराधों को रोकने के लिए वे अपनी मुहिम जारी रखेंगे और सभी अपराधियों को सख्त सजा दिलवाने का प्रयास करेंगे।

  • Beta

Beta feature

Location : 
  • Kanpur

Published : 
  • 31 October 2025, 4:10 PM IST

Advertisement
Advertisement