रेलवे ट्रैक धंसने से टला हादसा: 35 मिनट तक खड़ी रही कालिंदी एक्सप्रेस, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

बारिश और मौसम के कारण रेलवे ट्रैक के धंसने की समस्या अक्सर सामने आती है, लेकिन इस घटना में रेलवे प्रशासन की सक्रियता और समय पर की गई कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि इस दौरान यात्रियों को कुछ असुविधाओं का सामना करना पड़ा।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 12 July 2025, 1:29 PM IST
google-preferred

Kanpur News: कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के मरियानी गांव अंडरपास के पास शनिवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। बारिश के कारण रेलवे ट्रैक धंस गया, जिससे कालिंदी एक्सप्रेस को तत्काल रोका गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, किसी बड़े हादसे से बचा जा सका। यह घटना उस वक्त हुई जब कालिंदी एक्सप्रेस कानपुर की तरफ जा रही थी।

यात्रियों में मची अफरा-तफरी

शनिवार सुबह लगभग 9:15 बजे कालिंदी एक्सप्रेस तेज ब्रेक लगाकर रुक गई। ट्रेन के रुकने के बाद यात्रियों में घबराहट फैल गई और कई यात्रियों ने ट्रेन से उतर कर अन्य वाहनों से गंतव्य की ओर जाने का निर्णय लिया। रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों को इसकी सूचना मिलने पर तत्काल ट्रेन को रोका गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

रेलवे ट्रैक धंसने का कारण बारिश और मिट्टी का बैठना

रेलवे सेक्शन अभियंता विकास कुमार ने बताया कि लगातार बारिश के कारण मरियानी अंडरपास के पास रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी बैठ गई थी, जिससे ट्रैक धंस गया। जैसे ही ट्रैकमैन को इस समस्या का पता चला, उसने उच्च अधिकारियों को सूचना दी और तात्कालिक कार्रवाई शुरू की गई।

एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित

रेलवे अधिकारियों ने तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। इस दौरान करीब एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुईं, लेकिन ट्रैक धंसने की जानकारी मिलते ही कालिंदी एक्सप्रेस को कुछ दूरी पर ही रोक लिया गया। यदि समय रहते ट्रेन नहीं रोकी जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे ट्रैक के मरम्मत कार्य के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया और यात्री राहत की सांस ले सके।

करीब 35 मिनट तक खड़ी रही कालिंदी एक्सप्रेस

कालिंदी एक्सप्रेस करीब 35 मिनट तक खड़ी रही, लेकिन बाद में ट्रैक की मरम्मत पूरी हो जाने के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इसके बाद पास से अन्य दो ट्रेनें भी गुजर चुकी हैं। रेलवे ट्रैक अब पूरी तरह से दुरुस्त है और अब कोई समस्या नहीं है।

समय पर की गई कार्रवाई से टला बड़ा हादसा

इस घटना ने रेलवे प्रशासन की सतर्कता को साबित किया, क्योंकि समय रहते ट्रैक धंसने की जानकारी मिल गई और कालिंदी एक्सप्रेस को रुकवाकर हादसे से बचा लिया गया। यदि रेलवे के कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा समय रहते कार्रवाई नहीं की जाती, तो यह एक गंभीर हादसे का कारण बन सकता था।

Location : 
  • Kanpur

Published : 
  • 12 July 2025, 1:29 PM IST