हिंदी
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, कन्नौज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दौरान अंतिम वर्ष के इच्छुक छात्रों को बड़ी सफलता मिली है। संस्थान की योजनाबद्ध रणनीति, प्रशिक्षण और इंडस्ट्री संपर्कों ने छात्रों को बेहतरीन करियर अवसर दिलाए हैं।
छात्रों को मिली बड़ी सफलता
Kannauj: राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, कन्नौज ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्लेसमेंट के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए शत-प्रतिशत प्लेसमेंट का रिकॉर्ड दर्ज किया है। संस्थान के अंतिम वर्ष के इच्छुक विद्यार्थियों का पूरी तरह से प्लेसमेंट होना न केवल कॉलेज के लिए, बल्कि पूरे जनपद के लिए गर्व का विषय माना जा रहा है।
कॉलेज में संचालित चार प्रमुख शाखाओं- सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग- के अंतिम वर्ष में कुल 190 विद्यार्थी अध्ययनरत थे। इनमें से 94 विद्यार्थियों ने प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की, जबकि शेष 96 विद्यार्थियों ने उच्च शिक्षा, शोध कार्य एवं सरकारी सेवाओं की तैयारी को अपनी प्राथमिकता बताया। प्लेसमेंट में शामिल सभी 94 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में होने से संस्थान ने 100 प्रतिशत प्लेसमेंट का लक्ष्य सफलतापूर्वक प्राप्त किया।
JOb News: इंजीनियर्स के लिए खुशखबरी! HPCL ने कई पदों पर जारी की वैकेंसी, जानिये नौकरी की फुल अपडेट
संस्थान के प्रशिक्षण एवं सेवायोजन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ अश्विनी कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस सफलता के पीछे प्लेसमेंट टीम की निरंतर मेहनत और सुनियोजित रणनीति रही। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा लगभग 500 कंपनियों से संपर्क किया गया, जिनमें से 27 प्रतिष्ठित कंपनियों ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित कीं। इनमें से 15 कंपनियों की प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि 12 कंपनियों की ड्राइव अभी प्रक्रियाधीन हैं, जिससे आने वाले समय में और भी विद्यार्थियों को अवसर मिलने की संभावना है।
इंटरव्यू देते हुए छात्र
इन सभी प्लेसमेंट ड्राइव्स के माध्यम से कुल 217 जॉब ऑफर्स प्राप्त हुए, जिनमें से 107 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न पदों के लिए किया गया। विभागवार चयन की बात करें तो सिविल इंजीनियरिंग से 13, कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग से 38, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से 19 तथा इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग से 37 विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए। चयनित विद्यार्थियों को देश-विदेश की नामी कंपनियों में नियुक्ति मिली है।
पैकेज के लिहाज से भी यह सत्र बेहद सफल रहा। विद्यार्थियों को अधिकतम 15 लाख रुपये प्रतिवर्ष तक का आकर्षक पैकेज प्राप्त हुआ, जबकि औसत पैकेज लगभग 6.0 लाख रुपये प्रतिवर्ष रहा। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि संस्थान में दी जा रही तकनीकी शिक्षा एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप है।
Rajasthan Govt Jobs: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, राजस्थान में 1 लाख सरकारी भर्तियों का कैलेंडर जारी
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो मनोज कुमार शुक्ला ने सभी चयनित विद्यार्थियों, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन प्रकोष्ठ के प्रभारी तथा उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि संस्थान में संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों, कार्यशालाओं, इंडस्ट्री इंटरैक्शन और सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट सत्रों के माध्यम से विद्यार्थियों के कौशल में निरंतर सुधार हो रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, कन्नौज प्रदेश के अग्रणी तकनीकी संस्थानों में अपनी मजबूत पहचान बनाएगा।