Kannauj news: तिर्वा में हंगामा पुलिस महकमे पर पड़ा भारी, एसपी का चला हंटर

कन्नौज के तिर्वा में दो दिन पहले बिजलीकर्मी की मौत के बाद बरपा बवाल कही ना कही अब पुलिस महकमें पर ही भारी पड़ता नजर आ रहा हैं। मामले को लेकर एसपी का हंटर चला है, कई पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया तो कईयों को इधर से उधर कर दिया गया हैं। मामले को लेकर पुलिस पर भी आरोप है कि पुलिस स्तिथी को भांप नहीं पाई और बिना तैयारी के मौके पर चली गई।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 18 August 2025, 4:44 AM IST
google-preferred

kannauj: कन्नौज के तिर्वा में उपद्रव के बाद जिले के एसपी एक्शन मूड में हैं। कन्नौज पुलिस कप्तान विनोद कुमार सख्त कार्यवाही करते हुए कई पुलिसकर्मियों को इधर से उधर कर दिया हैं। मामले को लेकर एसपी का हंटर चला है, कई पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया तो कईयों को इधर से उधर कर दिया गया हैं। मामले को लेकर पुलिस पर भी आरोप है कि पुलिस स्तिथी को भांप नहीं पाई और बिना तैयारी के मौके पर चली गई।

इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

तिर्वा पुलिस क्षेत्राधिकारी डा.प्रियंका बाजपेई को दिया गया ट्रैफिक सीओ का चार्ज।
तिर्वा तहसील मुख्यालय के नये क्षेत्राधिकारी होंगे कुलवीर सिंह।
एसपी की कार्यवाही में तिर्वा कोतवाल वीरेंद्र विक्रम सिंह को किया गया लाइन हाजिर।
सौंरिख थाना प्रभारी भी हटाए गए। नया प्रभार जयंती प्रसाद गंगवार को।
तिर्वा कोतवाली का अब पदभार संभालेंगे नए कोतवाल संजय शुक्ला।

बीते दो दिन पहले कन्नौज के तिर्वा नगर में बिजली उपकेंद्र के सामने निजी बिजली कर्मी की मौत के बाद पैदा हुए थे उपद्रव के हालात पैदा हो गए थे। आक्रोशित लोगों से पुलिस से तीखी झड़प देखने को मिली थी। जिसमे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इस मामले में भी एसपी ने कठोर कार्यवाही के संकेत दिए थे। जांच के बाद उपद्रव के मामले में पुलिस ने 10 नामजद सहित 25 अन्य अज्ञात पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया हैं। पुलिस टीमें उपद्रवियों की गिरफ्तारी को जुटी। एसपी की कार्यवाही को लेकर पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ हैं।

Location : 
  • kannuaj

Published : 
  • 18 August 2025, 4:44 AM IST