Kannauj news: तिर्वा में हंगामा पुलिस महकमे पर पड़ा भारी, एसपी का चला हंटर
कन्नौज के तिर्वा में दो दिन पहले बिजलीकर्मी की मौत के बाद बरपा बवाल कही ना कही अब पुलिस महकमें पर ही भारी पड़ता नजर आ रहा हैं। मामले को लेकर एसपी का हंटर चला है, कई पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया तो कईयों को इधर से उधर कर दिया गया हैं। मामले को लेकर पुलिस पर भी आरोप है कि पुलिस स्तिथी को भांप नहीं पाई और बिना तैयारी के मौके पर चली गई।