

उत्तर प्रदेश के झांसी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुलिस मामले की जांच में जुटी(सोर्स-इंटरनेट)
झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पूरा मामला पूँछ छाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां महाराजगंज ढेरी गांव में कुछ दंबंगों ने युवक के साथ बर्बरता किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ये मामला आज सुबह का बताया जा रहा है। जहां शक के आधार पर .युवक की बेरहमी से पिटाई कर गई।
पीड़ित युवक बाजार की ओर जा रहा था तभी दबंगों ने अपनी दरिंदगी दिखाते हुए उस अज्ञात व्यक्ति को रास्ते में घेर लिया गया। दबंगों ने विपिन पर पत्नी से छेडखानी का झूठा आरोप लगाते हुए बेरहमी से पीट डाला। इतनी ही नही बल्कि उसके चहके पर कालीख पोतकर पूरे गांव में घुमाया।
इस मामले में पीड़ित के पिता ने पूँछ थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस कोौ बताया कि यह पूरी तरह से रची हुई शाजिश है। जिससे उनके परिवार को मांसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए किय़ा जा रहा है।
पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पूँछ थाना प्रभारी जेपी पाल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड सहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने इस संदर्भ में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उनसे पूछताछ जारी कर रखा है। इस मामले में बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
इस अमानवीय घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकात है कि एक महिला युवक के चेहरे पर कालिख पोत रही है। बगल से कुछ लोग उसका सहयोग करते सुने जा सकते है। इसके बाद महिला चप्पलों से युवक को पीटते भी नजर आ रही है। महिला के सहयोगी उसका मनोबल बढ़ा रहे है और पीटने के लिए कहते सुनाई दे रहें है।