

उन्होंने कहा कि इस बार टिकट उन लोगों को मिलेगा, जो योग ठीक से करेंगे। टिकट मांगते-मांगते अधिकतर लोगों की सांस फूल जाती है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयंत चौधरी
मेरठ: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मेरठ में विशाल योग शिविरों का आयोजन किया गया। पूरे शहर में योग दिवस का जश्न व्यापक स्तर पर मनाया गया। जहां 300 से अधिक स्थानों पर योग शिविर लगाए गए और हजारों की संख्या में शहरवासियों ने योगाभ्यास किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मेरठ कॉलेज में आयोजित प्रमुख योग कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने भाग लिया। उन्होंने योगासन कर उपस्थित नागरिकों को योग के महत्व और लाभों के प्रति प्रेरित किया। मंत्री धर्मपाल सिंह ने योग को एक "जीवनशैली" बताते हुए कहा कि इससे मानसिक और शारीरिक संतुलन दोनों प्राप्त होता है।
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने किया योग
मेरठ के सरधना क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक चर्च में आयोजित विशेष योग सत्र में केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने भी भाग लिया। चर्च परिसर में योग करते हुए जयंत चौधरी ने युवाओं को संबोधित किया और योग को "नए भारत की आधारशिला" बताया।
जयंत चौधरी की यह बात बनी चर्चा का विषय
उन्होंने कहा कि इस बार टिकट उन लोगों को मिलेगा, जो योग ठीक से करेंगे। टिकट मांगते-मांगते अधिकतर लोगों की सांस फूल जाती है। अल्टीमेट परीक्षा यही है कि अच्छे लोगों का चयन किया जाए। अच्छे वही हैं, जिनका स्वास्थ्य और विचार दोनों अच्छे हों। योग करेंगे तो स्वाभाविक रूप से अच्छे रहेंगे।
चुनाव आयु सीमा पर बोले जयंत चौधरी
अपने वक्तव्य में जयंत चौधरी ने संसद में लाए गए एक महत्वपूर्ण निजी विधेयक (प्राइवेट बिल) का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मैं संसद में एक प्राइवेट बिल लेकर आया था कि चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु 25 साल की जो शर्त है, उसे समाप्त किया जाए। जब आप 18 साल की उम्र में मतदान कर सकते हैं, शादी कर सकते हैं, बच्चे पैदा कर सकते हैं, अधिकारी बन सकते हैं तो एमपी और एमएलए क्यों नहीं बन सकते?"