Jaunpur News: सीबीआई ने 25 हजार रुपए की घूस लेते हुए SDI अंकित सिंह को किया गिरफ्तार

जौनपुर जिले में सीबीआई ने छापेमारी की, सब डिविजन इंस्पेक्टर के ड्राइवर सहित दो आरोपियों को पकड़ा। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 20 May 2025, 11:09 AM IST
google-preferred

जौनपुर: उत्तर प्रदेश की जौनपुर जिले के मडियाहूं स्थित डाक खाने में तैनात सब डिविजन इंस्पेक्टर (एसडीआई) अंकित सिंह को सीबीआई ने 25 हजार रुपए की घूस लेते समय गिरफ्तार किया है। सीबीआई की लखनऊ टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया, जो भ्रष्टाचार निवारण के मामले में विशेष रूप से सक्रिय है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अंकित सिंह ने सेऊर गांव के पोस्ट मास्टर से कार्यवाही की धमकी देकर 25 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इस मामले की जानकारी होने के बाद, पीड़ित व्यक्ति ने सीबीआई की भ्रष्टाचार निवारण टीम लखनऊ से शिकायत की। शिकायत के आधार पर सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की और कार्रवाई को आगे बढ़ाया।

अंकित सिंह रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए

सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम ने मडियाहूं पोस्ट ऑफिस में कार्रवाई करते हुए अंकित सिंह को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके साथ ही, अंकित सिंह के चालक रोहित यादव को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को लखनऊ ले जाया गया है।

सूत्रों के अनुसार, सीबीआई की टीम द्वारा की गई पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने सहयोग नहीं किया, जिसके चलते उन्हें कथित रूप से पिटाई का सामना करना पड़ा। इस दौरान, सीबीआई की टीम ने औपचारिक प्रक्रिया का पालन करते हुए सभी नियमों का ध्यान रखा।

अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

सीबीआई की इस कार्रवाई ने जिले में एक बार फिर से सरकारी कर्मचारियों के भ्रष्टाचार के मुद्दे को उजागर किया है। स्थानीय प्रशासन और नागरिकों की ओर से इस कार्रवाई की प्रशंसा की जा रही है। लोगों का कहना है कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जो सार्वजनिक सेवा का दुरुपयोग करते हैं।

जानिए क्या होगी आगे की कार्रवाई

सीबीआई की टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को आज लखनऊ स्थित कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा सकता है। इस मामले में आगे की जांच के लिए सीबीआई ने सभी आवश्यक दस्तावेज एकत्र कर लिए हैं।

जौनपुर में हुई यह घटनाव्यापक भ्रष्टाचार की एक और मिसाल है, जहां सरकारी अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग कर आम नागरिकों को बेवजह परेशान किया।

Location : 

Published :