Jalaun News: न्यायिक अधिकारियों ने किया शैल्टर होमों का निरीक्षण, दिये यह निर्देश

उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार विगत 20 मई 2025 को न्यायिक अधिकारियों ने जिले में संचालित दो शैल्टर होम का निरीक्षण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 20 May 2025, 9:16 PM IST
google-preferred

जालौन: उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार मंगलवार को न्यायिक अधिकारियों ने जिले में संचालित दो शैल्टर होम राठ रोड में संचालित ‘‘वृद्धाश्रम‘‘ एवं मुहल्ला लहरियापुरवा स्थित ‘‘आश्रय-गृह‘‘ का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बहुत बारीकी से व्यवस्थाओं को परखा और आवश्यक दिशा निर्देश भी कर्मचारीगण को दिये। न्यायिक अधिकारियों ने उक्त दोनों आश्रय स्थलों में रह रहे आश्रितों के रहन-सहन, खानपान, चिकित्सा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सुरक्षा और बुनियादी व्यवस्थाओं को जांचा-परखा।

सबसे पहले समाज कल्याण विभाग द्वारा राठ रोड उरई में स्वैच्छिक संस्था शिवा ग्रामोत्थान सेवा संस्था, एफ-473 गुजैनी रतनलाल नगर, कानपुर नगर के सहयोग से संचालित वृद्धाश्रम में निरीक्षण के दौरान 119 संवासी उपस्थित मिले। उपस्थित पंजिका के अनुसार एक कर्मचारी को छोड़कर सभी कर्मचारीगण उपस्थित मिले।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वृद्धाश्रम की संवासियों से पूछा गया कि उन्हे चाय-नाश्ता और सुबह-शाम का भोजन समय से मिल रहा है या नहीं, इस पर संवासियों द्वारा बताया गया कि भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार मिल रहा हैं। वृद्धाश्रम की मेडिकल डिस्पेंसरी का निरीक्षण करने पर स्टाफ नर्स उपस्थित थीं। संवासियों की चिकित्सा, प्राथमिक उपचार हेतु डिस्पेन्सरी में आवश्यक दवायें मिली। पूछे जाने पर किसी भी संवासी द्वारा कोई समस्या नहीं बताई गई।

नगर पालिका परिषद उरई जनपद जालौन के सहयोग से मुहल्ला लहरियापुरवा में लखनऊ के एन.जी.ओ. द्वारा संचालित आश्रय गृह (शेल्टर होम) में न्यायिक अधिकारियों ने विभिन्न बिन्दुओं पर जांच-पड़़ताल की। निरीक्षण समय में चौकीदार को छोड़कर सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। यहां की आश्रित पंजिका में निरीक्षण तिथि में कोई भी आश्रित उपस्थित नहीं मिला। मेडिकल डिस्पेंसरी का निरीक्षण करने पर सामान्य बुखार, जुखाम आदि की दवाईयां पायी गई।
निरीक्षण करने वाली इस अनुश्रवण समिति में अपर जिला जज प्रथम सुरेश कुमार गुप्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव, अपर जिला जज श्रीमती पारुल पंवार एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिषेक खरे शामिल रहे तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौन स्थान उरई के लिपिक शुभम् शुक्ला उपस्थित रहे।

Location : 

Published :