Jalaun News: दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर, एक चालक की मौत, दूसरा फरार

कदौरा क्षेत्र में विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे दो ट्रकों की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 6 June 2025, 5:40 PM IST
google-preferred

जालौन: यूपी के जालौन जिले के कदौरा क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे दो ट्रकों की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा चालक मौके से फरार हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस हादसे में दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से स्थिति को नियंत्रित किया गया, लेकिन हादसे ने एक परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।

मृतक चालक की हुई पहचान

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक चालक का नाम विकास नाइक (20 वर्ष) था, जो कानपुर देहात के ग्राम हरलाल रसोइयाबाद का निवासी था। बताया जा रहा है कि विकास अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था और ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। शुक्रवार की सुबह वह अपने ट्रक के साथ जोधपुर से कदौरा की ओर जा रहा था। जैसे ही उसका ट्रक कदौरा के पास एक गांव के निकट पहुंचा, तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे एक अन्य ट्रक ने उसके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के अगले हिस्से पूरी तरह चकनाचूर हो गए।

वहीं हादसे में विकास नाइक अपने ट्रक के केबिन में बुरी तरह फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरे ट्रक का चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद विकास के शव को केबिन से बाहर निकाला और पंचनामा भरकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही, पुलिस ने फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है और हादसे की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार और लापरवाही इस हादसे का प्रमुख कारण हो सकती है। पुलिस ने दोनों ट्रकों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Location : 
  • Jalaun

Published : 
  • 6 June 2025, 5:40 PM IST