Jalaun News: घरेलू विवाद के कारण युवक ने उठाया बड़ा कदम, ट्रेन के आगे कूदकर की दी जान

उरई के अंतर्गत आने वाले मुहल्ला चंद्रनगर बजरिया के युवक ने घरेलू कलह के चलते आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 28 May 2025, 5:10 PM IST
google-preferred

जालौन: यूपी में शहर कोतवाली उरई के अंतर्गत आने वाले मुहल्ला चंद्रनगर बजरिया के 40 वर्षीय निवासी ने घरेलू कलह के चलते एक दुखद कदम उठाते हुए आत्महत्या कर ली। यह दिल दहला देने वाली घटना इकलासपुरा गांव के समीप रेलवे लाइन पर हुई, जहां युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना ने स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ा दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक युवक बचपन से ही आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था। वह ठेले पर रखकर बाजार में चूहा मारने की दवा बेचता था और इसी से अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वह मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार की जिम्मेदारियों को निभाने का प्रयास कर रहा था। हालांकि, पिछले कुछ समय से उसके घर में पारिवारिक विवाद चल रहे थे, जिसके कारण वह मानसिक तनाव में था। बताया जा रहा है कि इन विवादों ने उसे इस हद तक परेशान कर दिया कि उसने अपनी जान लेने का मन बना लिया।

युवक ने ट्रेन के सामने लगाई छलांग

जानकारी के अनुसार, युवक ने इकलासपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचकर ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को भी उसे रोकने का मौका नहीं मिला। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जीआरपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजह क्या थी।

हरदोई में युवक ने की आत्महत्या

वहीं हरदोई जिले में भी एक युवक ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, युवक ने बीमारी से तंग आकर नहर में छलांग लगा दी और नहर के तेज बहाव में बह गया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और गोताखोरों के द्वारा युवक की तलाश शुरू की। कई घंटे बाद पुलिस ने युवक के शव को नहर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Location : 
  • Jalaun

Published : 
  • 28 May 2025, 5:10 PM IST