

जालौन में अज्ञात बाइक सवार बदमाश कोंच-उरई रोड पर एक महिला के हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पीड़िता
जालौन: यूपी के जालौन अंतर्गत कोंच कोतवाली क्षेत्र में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। अभी हाल ही में एक सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई थी कि शनिवार को एक और सनसनीखेज वारदात ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। जहां अज्ञात बाइक सवार बदमाश कोंच-उरई रोड पर एक महिला के हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गए। बता दें कि यह एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी लूट की घटना है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़ित दंपति अपने गांव से उरई की ओर बाइक पर जा रहे थे। रास्ते में कोंच-उरई मार्ग पर अचानक दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने तेजी से उनकी बाइक के पास आकर झपट्टा मारा और महिला के हाथ से पर्स छीन लिया। बदमाश इतनी तेजी से फरार हो गए कि पीड़ित दंपति कुछ समझ पाते, उससे पहले ही वे आंखों से ओझल हो चुके थे। पीड़ित महिला और उनके पति ने बताया कि पर्स में नकदी के अलावा कीमती गहने भी थे, जिनकी कीमत काफी अधिक थी। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया।
एक सप्ताह में दूसरी घटना
गौरतलब है कि यह कोंच कोतवाली क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर लूट की दूसरी घटना है। इससे पहले एक सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की वारदात हुई थी, जिसका पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं ढूंढ पाई है। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि पुलिस की लापरवाही के कारण बदमाश बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि कोंच-उरई रोड पर आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस गश्त और निगरानी के नाम पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।
पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
वहीं पीड़ित दंपति ने तुरंत कोंच कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए और अपराधियों पर नकेल कसी जाए।