खुद का सम्मान पाना बड़ी बात नहीं है दूसरों को सम्मान दिलाना बड़ी बात, पढ़ें पूरी खबर

आत्मनिर्भर व्यापारी महिलाओं को भामाशाह सम्मान के अंतर्गत स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेट कर स्वागत सम्मान किया गया।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 29 June 2025, 3:43 PM IST
google-preferred

जालौन: दानवीर भामाशाह जी की जन्म जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित व्यापारी कल्याण दिवस की पूर्व संध्या पर आज राज्य कर विभाग जनपद जालौन एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद जालौन के संयुक्त तत्वाधान में महारानी लक्ष्मी बाई सभागार विकास भवन उरई में व्यापारी संगोष्ठी एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया माननीय जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा करीब आधा सैकड़ा व्यापारियों एवं आत्मनिर्भर व्यापारी महिलाओं को भामाशाह सम्मान के अंतर्गत स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेट कर स्वागत सम्मान किया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, संचालन कर रहे व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने व्यापारी कल्याण दिवस के अवसर पर सभी अतिथियों ओर जिलाधिकारी से मांग की कि सुरक्षा की दृष्टि से व्यापारियों के शस्त्र लाइसेंस बनवाए जाए जनपद के तीनों विधानसभा के विधायक गणों में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने भामाशाह जी के जीवन परिचय के बारे उपस्थित व्यापारी जनों को बताया कालपी विधानसभा के विधायक विनोद चतुर्वेदी ने भी भामाशाह के व्यक्तिव पर चर्चा की कोंच माधोगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन ने बताया कि देश पर जब विपत्ति आई तो दानवीर भामाशाह जी ने अपने तिजोरी के ताले खोल दिए थे और महाराणा प्रताप को अपना संपूर्ण समर्थन दिया था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि व्यापारी श्री लक्ष्मी गणेश की पूजा करता है वो कभी भी गलत नहीं हो सकता हमारे रहते हुए जनपद के किसी भी व्यापारी की कोई समस्या नहीं रहेगी अंत में उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों का ओर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए व्यापारी जनों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ओर आभार व्यक्त किया इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, व्यापार मंडल के क्षेत्रीय संयोजक अशोक राठौर, जिला संरक्षक चौधरी बृजेंद्र मयंक,महिला बिंग प्रदेश मंत्री श्रीमती प्रीति बंसल, कोंच मयंक त्रिपाठी, डॉक्टर उमाशंकर सोनी, लक्ष्मण दास बाबानी, संजीव सिपोलिया, प्रभंजन गर्ग, प्रवीण बजाज, बंटू गुर्जर, धर्मेंद्र कुलश्रेष्ठ, रोहित अग्रवाल, प्रदीप शिवहरे, गौरव राठौर, उमेश चंद्रा, गोपाल मिश्रा, राजीव सोनी, अंकित रूसिया, बलवीर इन्टोदिया, रमेश यादव, उत्कर्ष गुप्ता, संदीप अग्रवाल कोंच, विजय अग्रवाल कोंच, देवेंद्र अग्रवाल, निशा राजपूत, शांति गुप्ता, मंजू, विजय गुप्ता, निधि गुप्ता, सुधा ब्यूटी पार्लर, संध्या शिवहरे, शालनी अग्रवाल एवं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए सम्मानित व्यापारीगण उपस्थित रहे।

 

 

Location : 

Published :