हिंदी
यूपी एसटीएफ ने मुरादाबाद में अंतर्राज्जयीय ट्रैक्टर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने असम व बंगाल से चुराए गए चार ट्रैक्टर चोरों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी के कई अहम राज उगलवाएं हैं। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।
Lucknow: यूपी एसटीएफ ने मुरादाबाद में चोरों पर बड़ा प्रहार किया है। एसटीएफ की बरेली यूनिट ने बुधवार को पाकबड़ा थाना क्षेत्र के हाकिमपुर रेलवे स्टेशन रोड पर असम और पश्चिम बंगाल से चोरी किए गए चार ट्रैक्टर, एक कैंटर और दो इंजन समेत अन्य सामान बरामद किया है। मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कासिम पुत्र लईक निवासी चौधरपुर, जनपद अमरोहा, शेरपाल पुत्र फूल सिंह निवासी रूकनुद्दीन सराय, जनपद सम्भल, मुस्तकीम पुत्र रफीक हुसैन जनपद अमरोहा, जाने आलम पुत्र मोहम्मद अतीक निवासी मिलक जनपद अमरोहा के रूप में हुई है।
एसटीएफ ने गिरफ्तार आरोपियों से 4 ट्रेक्टर, 1 केंटर, 2 जॉन्डियर इंजन, 4 मोबाइल फोन बरामद किया है। एसटीएफ ने आरोपियों की गिरफ्तारी पाकबाडा से हाकिमपुर स्टेशन रोड पर बडे तालाब से 100 मीटर पहले, थाना पाकबाङ जनपद मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार मनोज कुमार अवस्थी की टीम जनपद मुरादाबाद में भ्रमणशील थी। इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि कुछ लोग एक कैण्टर असम व पं० बंगाल से चोरी किये गये ट्रैक्टर व चौसिस से अलग किये गये इंजन लेकर थाना पाकबाडा क्षेत्रान्तर्गत बेचने की फिराक में हैं। इस सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए एसटीएफ टीम द्वारा मुखबिर की निशादेही पर उपरोक्त स्थान से उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
पूछताछ में कासिम ने बताया कि वह असम, उड़ीसा व पं० बंगाल राज्यों से पुराने चोरी के ट्रैक्टरों को खरीदकर वहां से कैण्टर से मंगाकर यहां रिपेयर व पैण्ट कराकर उनके चौसिस नम्बर, इंजन नम्बर, मार्का प्लेट बदलकर अच्छे दामों में बेच देता है। दूसरे आरोपी शेरपाल ने बताया कि वह कैण्टर ड्राइवर है। वह अलग-अलग कम्पनियों का माल असम, उड़ीसा, पं० बंगाल, बिहार, झारखण्ड राज्यों में ले जाता है।
वापसी में कासिम के खरीदे हुये ट्रैक्टर, इंजन, टायर व अन्य पार्ट्स लोड कराकर ले आता है। इस कैण्टर का मालिक शमशूल हसन है जो कि कुंदरकी का रहने वाला है। शमशूल की बतायी लोकेशन से ही उसने इस कैण्टर में खड़गपुर से कासिम के ट्रैक्टर व इंजन लोड कराये थे।
उसने बताया कि जब वह खड्गपुर (पं० बंगाल) में था तो कासिम ने भी उससे सम्पर्क किया था और कहा कि खड्गपुर से 02 ट्रैक्टर व 02 इंजन लोड कराकर ले आना। बेल्दा, पं०बंगाल के रहने वाला अली नाम के व्यक्ति जिसका पता उसे नही मालूम है, ने इंजन व ट्रैक्टर लोड कराकर भेजे हैं। इन ट्रैक्टरों व इंजनो की डिलीवरी लेने के लिए कासिम ने उसे यहां बुलाया था।
Lucknow News: लखनऊ के लुलु मॉल में मिला धमकी भरा पत्र, राजधानी में बढ़ाई गई सख्ती
ड्राइवर शेरपाल की कही बातों के सम्बन्ध में कासिम से पूछा तो उसने बताया कि उसने ही अली नाम के व्यक्ति से चोरी के 02 ट्रैक्टर व 02 इंजन खरीदे है जो कि इस समय इसी कैण्टर में लोड हैं। वह यहीं कहीं सही जगह देखकर इनको उतारकर इनके चौसिस नम्बर, इंजन नम्बर व मार्का प्लेट बदलकर इनको अच्छे दामों में बेच देता।
02 इंजन पटियाला के रहने वाले बॉबी को भेजता व दोनों ट्रैक्टर फार्मट्रेक व एस पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर के रहने वाले रवि व दीपक को देने थे। ये दोनो सगे भाई है व यहीं ट्रैक्टर लेने आने वाले हैं व कैण्टर के आगे खड़े दोनों ट्रैक्टरों को बाजपुर के पास दडियाल के रहने वाले शखावत को देना था।
लखनऊ पुलिस की बड़ी सफलता: अरबों की ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार, बॉलीवुड स्टार्स भी जुड़े
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना पाकबाडा, जनपद मुराबादा में संबंधित धाराओं में मु०अ०सं०-338/2025 317(5), 61 (2) 318 (4) बी०एन०एस०व 52 एम०वी० मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है।