

देवरिया जिले की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने शुक्रवार को अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में साइबर ठगी के कई अपराधों की पहेली सुलझाने में मदद मिलेगी।
Deoria: देवरिया में साइबर थाना पुलिस ने फर्जी सिम और फर्जी एयरटेल पेमेन्ट खाता खोल कर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो अभियुक्त गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास फर्जी दस्तावेज और सिम कार्ड बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सत्यब्रत मिश्रा उर्फ गोलू पुत्र राघव मिश्र निवासी हटवा थाना भटनी जनपद देवरिया और सुमित सिंह पुत्र उपेन्द्र सिंह निवासी कटेरा हिल्स बाग मुगलिया हुजुर थाना बाग मुंगलिया जनपद भोपाल मध्य प्रदेश के रुप में हुआ है।
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से कुल 1 सिम कार्ड,3 मोबाईल फोन, 7 आधार कार्ड, 13 आधार कार्ड की छाया प्रति, 8 पैन कार्ड की छाया प्रति, 1900 रूपए बरामद किये।
मुखबिर की सूचना पर साइबर क्राइम पुलिस ने महदहा चौराहे के पास दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। जिनके नाम सत्यब्रत मिश्रा उर्फ गोलू सुमित सिंह है।
पुलिस की पूछताछ के दौरान सत्यब्रत मिश्रा ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के एयरटेल स्टोर पर काम करता है, जहां पर कोई सिम लेने आता है तो वह उसके साथ धोखाधड़ी करके आधार कार्ड और रेटिना से एक सिम कार्ड अलग से बना कर अपने पास रख लेता था तथा उसे ऊंचे दाम पर सुमित सिंह को बेच देता हूँ।
दूसरे अभियुक्त सुमित सिंह ने बताया कि सत्यब्रत मिश्रा से जो सिम कार्ड खरीदता था उसे ई-सिम कार्ड में परिर्वतित करके साइबर फ्रॉड करने वाले को बेच देता था। वह मूल रूप से ग्राम केवटिया थाना कृष्णगढ़ जनपद आरा बिहार का रहने वाला है तथा उसके पिता भोपाल में रहकर कार्य करते हैं, उनके साथ मैं रहता था।
वर्तमान समय में सलेमपुर में किराये का कमरा लेकर रहता है तथा क्षेत्र में घुम-घुम कर लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताकर उन्हें गुमराह करते हुए उनसे उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड लेकर सत्यब्रत उपरोक्त के साथ मिलकर एयरटेल पेमेन्ट बैंक में फर्जी अकाउन्ट खोल कर उसका प्रयोग साइबर ठगी में करता है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर क्राइम देवरिया मे मु0अ0सं0 07/2025 धारा 318(4),319(2),338,3(5) बीएनएस एवं 66-सी, 66-डी आईटी एक्ट संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।