Inspire Award: बृजमनगंज का छात्र अमन अहमद प्रदेश स्तरीय इंस्पायर अवार्ड में चयनित

महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज आलमाइटी पब्लिक इण्टर कालेज के छात्र अमन अहमद का चयन प्रदेश स्तरीय इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है। अमन अब प्रदेश स्तर पर अपना माडल प्रस्तुत करेगा। अमन ने ट्रेन में आग लग जाने पर सुरक्षा के लिए फॉयर अलार्म सिस्टम का माडल प्रस्तुत किया था।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 24 July 2025, 12:50 AM IST
google-preferred

Maharajganj: जनपद महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज आलमाइटी पब्लिक इण्टर कालेज के छात्र अमन अहमद का चयन प्रदेश स्तरीय इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है।अमन अब प्रदेश स्तर पर अपना माडल प्रस्तुत करेगा।

अमन ने ट्रेन में आग लग जाने पर सुरक्षा के लिए फॉयर अलार्म सिस्टम का माडल प्रस्तुत किया था जिससे निर्जन स्थान पर आपात स्थिति  में वाशरूम का पानी इस्तेमाल कर तत्काल आग पर काबू पाया जा सके। छात्र की इस रचनात्मकता,समस्या-समाधान और वैज्ञानिक कौशल का प्रदर्शन देख निर्णायक मण्डल ने उसकी काफी सराहना की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चयनित छात्र को बधाई देते हुए विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम ने कहा की यदि आप दृढ संकल्प और पूर्णता के साथ काम करेंगे तो सफलता ज़रूर मिलेगी। यह विद्यालय के अनुशासन एवं  शिक्षकों के सही मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष इस योजना के अन्तर्गत विद्यालय के छात्र व छात्रा जनपद व मण्डल स्तर पर चयनित होते हैं। यह दूसरा अवसर है जब हम प्रदेश स्तर तक की प्रतिस्पर्धा तक पहुँचे हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील कुमार तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने चयनित छात्र को बधाई दी।

क्या होते है इंस्पायर अवार्ड 

इंस्पायर अवार्ड, जिसका पूरा नाम "इनोवेशन इन साइंस परस्यूट फॉर इंस्पायर्ड रिसर्च" (INSPIRE) है, भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा संचालित एक योजना है। इसका उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्रों को विज्ञान की ओर आकर्षित करना और उन्हें वैज्ञानिक अनुसंधान में अपना भविष्य बनाने के लिए प्रेरित करना है। इंस्पायर अवार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य युवा छात्रों को विज्ञान की रचनात्मक खोजों से परिचित कराना और उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत, चयनित छात्रों को 10,000 रुपये की राशि दी जाती है ताकि वे अपने विचारों को मॉडल या अन्य वैज्ञानिक आविष्कारों में बदल सकें। 

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 24 July 2025, 12:50 AM IST