Inspire Award: बृजमनगंज का छात्र अमन अहमद प्रदेश स्तरीय इंस्पायर अवार्ड में चयनित
महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज आलमाइटी पब्लिक इण्टर कालेज के छात्र अमन अहमद का चयन प्रदेश स्तरीय इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है। अमन अब प्रदेश स्तर पर अपना माडल प्रस्तुत करेगा। अमन ने ट्रेन में आग लग जाने पर सुरक्षा के लिए फॉयर अलार्म सिस्टम का माडल प्रस्तुत किया था।