युवा शक्ति में सेवा और अनुशासन का संचार, फरेंदा में तृतीय सोपान शिविर संपन्न

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के तत्वावधान में आयोजित तृतीय सोपान शिविर का शुक्रवार को लालबहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में विधिवत समापन हुआ। पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों को सेवा, सहयोग, अनुशासन, नेतृत्व एवं टीम वर्क की विशेषताओं से रूबरू कराया गया। शिविर का संचालन जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) दुर्गेश उपाध्याय ने किया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 8 August 2025, 8:58 PM IST
google-preferred

Maharajganj: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के तत्वावधान में आयोजित तृतीय सोपान शिविर का शुक्रवार को लालबहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में विधिवत समापन हुआ। पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों को सेवा, सहयोग, अनुशासन, नेतृत्व एवं टीम वर्क की विशेषताओं से रूबरू कराया गया। शिविर का संचालन जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) दुर्गेश उपाध्याय ने किया। समापन अवसर पर कॉलेज के प्रवक्ता खान सर एवं दीपक सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्काउटिंग जीवन को बेहतर दिशा देने वाला आंदोलन है।

इसमें सीखे गए गुण न केवल व्यक्तित्व को निखारते हैं, बल्कि समाज व राष्ट्र की सेवा का भाव भी उत्पन्न करते हैं।शिविर में सहयोगी प्रशिक्षक के रूप में देवानंद भारती और रिया जायसवाल ने विशेष भूमिका निभाई। दोनों प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को विभिन्न खेल, सामूहिक गतिविधियाँ, प्राथमिक उपचार, आपदा प्रबंधन, अनुशासन पंक्ति और दैनिक जीवन में स्काउटिंग सिद्धांतों के प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया।शिविर के दौरान प्रतिभागियों को सुबह पीटी, झंडारोहण, देशभक्ति गीत, सामाजिक स्वच्छता अभियान, गांठें बांधने की तकनीक, नक्शा पढ़ने की कला, और कैम्प फायर जैसे रोचक व उपयोगी सत्रों में भाग लेने का अवसर मिला। विशेष रूप से आपदा प्रबंधन पर हुए व्यावहारिक अभ्यास ने बच्चों में त्वरित निर्णय लेने और टीम भावना को मजबूत किया।

समापन समारोह में वक्ताओं ने कहा कि स्काउट्स एवं गाइड्स का उद्देश्य युवाओं को एक अच्छा नागरिक बनाना, सेवा भाव को प्रोत्साहित करना और नेतृत्व क्षमता विकसित करना है। ऐसे शिविर युवाओं में आत्मनिर्भरता, साहस, सहयोग और कठिन परिस्थितियों से जूझने की क्षमता का विकास करते हैं।

दुर्गेश उपाध्याय ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए उन्हें नियमित रूप से स्काउटिंग गतिविधियों में भाग लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है और स्काउटिंग इस दिशा में एक सशक्त साधन है।अंत में धन्यवाद ज्ञापन देते हुए रिया जायसवाल ने कहा कि इस शिविर की सफलता में सभी प्रशिक्षकों, कॉलेज प्रशासन और प्रतिभागियों का सहयोग सराहनीय रहा। कॉलेज परिसर में हुए इस शिविर में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और सभी ने इसे जीवन का यादगार अनुभव बताया।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 8 August 2025, 8:58 PM IST