युवा शक्ति में सेवा और अनुशासन का संचार, फरेंदा में तृतीय सोपान शिविर संपन्न
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के तत्वावधान में आयोजित तृतीय सोपान शिविर का शुक्रवार को लालबहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में विधिवत समापन हुआ। पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों को सेवा, सहयोग, अनुशासन, नेतृत्व एवं टीम वर्क की विशेषताओं से रूबरू कराया गया। शिविर का संचालन जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) दुर्गेश उपाध्याय ने किया।