महराजगंज के इस कार्यालय में इनकम टैक्स की छापेमारी, फाइलों को खंगालने में जुटी टीम

महराजगंज जनपद मुख्यालय के सदर स्थित उप निबंधक (रजिस्ट्री) कार्यालय में मंगलवार को इनकम टैक्स विभाग की टीम ने अचानक पहुंचकर दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। टीम पैन कार्ड के सही उपयोग और रजिस्ट्री प्रक्रिया में गड़बड़ियों की तलाश कर रही है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 17 September 2025, 1:34 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज जनपद मुख्यालय के सदर स्थित उप निबंधक (रजिस्ट्री) कार्यालय में बुधवार को आयकर विभाग की एक टीम ने अचानक पहुंचकर दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की है। जांच के दौरान टीम खासतौर पर यह सुनिश्चित कर रही है कि जमीन के बड़े बैनामों के दौरान खरीदार और विक्रेता दोनों के पैन कार्ड का सही तरीके से उपयोग हुआ है या नहीं।

डाइनामाइटन न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जमीन की रजिस्ट्री में पैन कार्ड की अनिवार्यता होती है, लेकिन अक्सर इस प्रक्रिया में गड़बड़ियों और फर्जीवाड़े की शिकायतें सामने आती रही हैं। आयकर विभाग की टीम इन्हीं बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए रजिस्ट्री कार्यालय की फाइलों और रजिस्टरों को खंगाल रही है।

सहारनपुर में दर्दनाक हादसा; आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

आधिकारिक जानकारी नहीं स्पष्ट नहीं

इस अचानक की गई छापेमारी के दौरान उप निबंधक कमलेश वर्मा भी कार्यालय में मौजूद थे और उन्होंने टीम को सभी जरूरी सहयोग प्रदान किया। हालांकि, जांच के बाद अधिकारियों ने अब तक किसी भी प्रकार के आधिकारिक परिणाम या जानकारी को साझा नहीं किया है।

चर्चाओं का बाजार गर्म

कार्यालय में इस कार्रवाई के बाद कर्मचारियों, वकीलों और दस्तावेज लेखकों के बीच चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। इसके अलावा, बाहर खड़े लोगों में भी यह चर्चा तेज हो गई है कि आयकर विभाग की यह जांच कहीं बड़े घोटालों और फर्जीवाड़े की ओर इशारा तो नहीं कर रही।

Maharajganj News: अराजकतत्वों ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में गुस्से की लहर

यह कार्रवाई अब तक महराजगंज जिले में चर्चा का केंद्र बन गई है और लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस जांच का अंत क्या होगा। अधिकारी जांच को गुप्त रख रहे हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही कुछ महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं। वहीं साथ ही साथ जनपद में तमाम भू-माफियाओं द्वारा अवैध तरीके जिनसे जमीनों को खरीद फरोख्त की जा रही है उसे लेकर भी अधिकारी सचेत रहने और इस पर कैसे लगाम लगाया जाए इसकी जांच कर रहे हैं।

Location :