

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसने लोगों की रूह कांप दी है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
मृतक का शव (सोर्स- रिपोर्टर)
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जो आपको अंदर तक झकझोर के रख देगा। बता दें कि एक युवक ने पहले अपनी पत्नी को जान से मारा फिर खुद फंसे से लट गया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया और चारों तरफ अफरा तफरी फैल गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, रामपुर बारकोनिया थाना क्षेत्र के पलपल गांव में उस समय लोगों के बीच हड़कम्प मच गया जब पति-पत्नी की मौत की खबर गांव में सुनाई दी। जिसके बाद लोग पास के जंगल में गए और देखा कि पत्नी की एक तरफ शव पड़ा है तो दूसरी तरफ महुआ के पेड़ से पति का शव लटका हुआ है।
खोजबीन द्वारा मिले पति-पत्नी
घटना की जानकारी तब हुई जब मृतक का भाई काफी देर होने पर दम्पति को खोजने निकला था। खोजबीन के दौरान मृतक के भाई ने भईया-भाभी का शव देखा। जिसके बाद स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई। मृतक के भाई ने बताया कि दम्पति 10 से 11 बजे सुबह को साथ में चिरौंजी बीनने जंगल में गए थे। इस दौरान अज्ञात कारणों से पति-पत्नी में विवाद हुआ। विवाद के दौरान पति राजेन्द्र द्वारा कुल्हाड़ी से पत्नी रीता का गला काट दिया। फिर उसी की साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर की।
मृतक का शव (सोर्स- रिपोर्टर)
मृतकों की हुई पहचान
घटना की बाबत एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि बुधवार को दोपहर में थाना रामपुर बरकोनिया में आवेदक विजय पुत्र गुज़र निवासी पलपल द्वारा सूचना दी गई कि उसके बड़े भाई राजेन्द्र गुजर (38) पुत्र प्रभु नारायण गुजर द्वारा जंगल में अपनी पत्नी रीता (35) की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी है। साथ ही स्वयं भी आत्महत्या कर ली।
विवाद के बाद हुआ कांड
दोनों सुबह चिरौंजी बीनने जंगल में गए थे। दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। राजेंद्र द्वारा अपनी पत्नी रीता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई, जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
पत्नी की साड़ी से लगाया फंदा
राजेंद्र ने पास में महुआ के पेड़ पर पत्नी की साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फिर सूचना पर थाना प्रभारी, क्षेत्राअधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया। मामले को लेकर आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है।