Sitapur News: बिन दुल्हन वापस लौटी बारात, दाढ़ी की वजह से टूटा रिश्ता, जानें पूरा मामला

सीतापुर जनपद में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को बिना है, जहां दुल्हन ने दाढ़ी की वजह से रिश्ता तोड़ दिया। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 8 June 2025, 4:43 PM IST
google-preferred

सीतापुरः उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी लोगों को हैरान करके रख दिया है। बता दें कि पिसावां थाना इलाके एक गांव से काफी अजीबो-गरीब घटना घटी जिसमें युवक की दाढ़ी की वजह से उसका रिश्ता टूट गया।

बिना दुल्हन लिए वापस लौटी बारात
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, दुल्हन को क्लिन सेविंग वाले लकड़े पसंद थे, जिसकी वजह से उसने शादी से इंकार कर दिया। जब दूल्हा शादी के मंडप पर पहुंचा तो दुल्हन ने दाढ़ी होने की वजह से शादी करने से मना कर दिया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि वर पक्ष बिना दुल्हन लिए घर लौट गया, जिसके बाद पूरा मामला थाने पहुंचा।

ये है पूरा मामला
बता दें कि शनिवार सात जून यानी बीते दिन बारात हरदोई के मिहीपुर से पिसावां के लिए पहुंची थी। शाम तक सब कुछ नॉर्मल रहा, वर पक्ष के लोग बारात में नाचते गाते उत्साह के साथ शादी के स्थल पर पहुंचे। इसी बीच जब दुल्हन जायमाला के लिए स्टेज में पहुंची और उसने दूल्हे के चहेरे में नजर डाली तो उसे दाढ़ी दिखाई दी। जिसके बाद दुल्हन ने इस बात पर आपत्ति जताई और दोनों के बीच इस मुद्दे को लेकर विवाद शुरू हो गया।

मामले पर वधु पक्ष का बयान
बता दें कि लड़की के पिता ने जानकारी देते हुए कहा कि बारातियों के लिए डीजे, लाइट, भोजन और दहेज की सारी व्यवस्था की गई थी। हालांकि सैकड़ों की संख्या में आए बाराती शराब के नशे में धुत थे। वहीं दूल्हे के पिता ने दहेज की मांग बढ़ाते हुए बाइक डिमांड रख दी। जिसे वह पूरा करने में असर्मथ थे, जिसके बाद वर पक्ष आक्रोशित हो गया।

दुल्हन के पिता ने आगे बताया कि इतना ही नहीं शादी से पहले वर पक्ष ने दूल्हे के नाम पर दस बीघा जमीन होने का दावा किया था, जो कि झूठ था। लकड़े के पास कोई जमीन नहीं थी।

मामले पर वर पक्ष का बयान
वही मामले को लेकर दूल्हे पक्ष ने कहा कि लड़की वालों ने दाढ़ी को लेकर एक मुद्दा बना दिया। जिसके बाद दूल्हे पक्ष ने कहा कि वर शादी के बाद सुबह दाढ़ी कटवा देगा, जिसका उन्होंने वादा किया था। लेकिन इसपर लड़की वाले तैयार नहीं हुए और बहसे करने लगे।

इस मामले को लेकर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अभी तक किसी पक्ष ने थाने में शिकायत नहीं की है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई शुरू की जाएगी। हालांकि दोनों पक्ष थाने पर मौजूद है और दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल मामले को लेकर अभी तक इतनी ही जानकारी सामने आई है।

Location : 
  • Sitapur

Published : 
  • 8 June 2025, 4:43 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement