

यूपी की राजधानी लखनऊ में युवक ने युवती को माया जाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाए और अंत में धोखा दे दिया। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
युवती को माया जाल में फंसाकर युवक ने बनाए शारीरिक संबंध (सोर्स- इंटरनेट)
लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दलित युवती से दोस्ती कर हरदोई के युवक ने शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान य़ुवक ने युवती का अश्लील वीडियो भी बनाया, जिसे वायरल करने की धमकी दे रहा था। वहीं युवती ने जब शादी की बात कही तो युवक ने बोला कि पहले ईसाई बनो फिर शादी होगी। यही नहीं युवक ने युवती का अश्लील वीडियो भी रिश्तेदारों को भेज दिए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक युवती ने युवक पर आरोप लगाया कि चार साल पहले वह दोनों मिले थे और आरोपी युवक ने शादी का वादा करके उसके साथ संबंध बनाए। इस दौरान युवक ने अश्लील वीडियो भी बना ली। लेकिन जब शादी की बात आई तो आरोपी धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच में जुट गई।
ऐसे हुई युवक-युवती की मुलाकात
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि युवती बख्शी का तालाब की रहने वाली है। युवती ने बताया कि चार साल पहले उसकी मुलाकात मल्लावा हरदोई निवासी राकेश कुमार पांडेय उर्फ अविनाश पांडेय से हुई। आरोपी लखनऊ में रहकर मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है और मुलाकात मोबाइल फोन बनवाने के दौरान हुई थी। दोनों में बातचीत शुरू हुई और अफेयर हो गया।
युवक ने किया घिनोना काम
युवती ने आगे बताया कि करीब तीन साल पहले आरोपी उसे रिश्तेदार के घर बर्ड-डे का बहाना बनाकर ले गया। वहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिया। पीड़िता ने होश में आने पर विरोध किया तो जल्द शादी का करने की बात कही।
ब्लैकमेल कर शोषण करता रहा युवक
युवती ने पुलिस को बताया कि युवक शादी नहीं कर रहा था बल्कि शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। जब युवती ने इंकार किया तो वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरदस्ती संबंध बनाने लगा। पीड़िता ने परेशान हो कर उससे बातचीत करने बंद कर दी। इसके बाद अलग-अलग नंबरों ने कॉल करके परेशान करने लगा।
मामले पर एसीपी का बयान
मामले में एसीपी अनिंद्य विक्रम सिंह का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी को हिरासत में लेने के बाद मामला स्पष्ट पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। बता दें कि आरोपी ने अश्लील फोटो- वीडियो दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज दिए। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।