

लखीमपुरी खीरी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कोटेदार पूरा राशन देने से मना कर रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़ें पूरी घटना
कोटेदार का वीडियो वायरल (सोर्स- रिपोर्टर)
लखीमपुर खीरी: आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वीडियो वायरल होती है, जो लोगों को अंदर तक हैरान कर देती है। ऐसे में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें सरकार की ओर से गरीबों को दिए जाने वाले राशन में घटतौली का मामला देखने को मिला है।
कोटेदार ने पीड़ित को दी चेतावनी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में कोटेदार साफ कहते दिख रहा है कि पूरा राशन नहीं दे पाएगा। जब पीड़ित ने शिकायत करने की बात कही तो वह पूरा राशन देने को तैयार हो गया, लेकिन चेतावनी भी दी कि अगली बार तुमको दिक्कत हो जाएगी। यहां से राशन नहीं मिलेगा।
सिकटिया में स्थित सरकारी राशन की दुकान का मामला
5.57 मिनट का वायरल वीडियो सिकटिया में स्थित सरकारी राशन की दुकान (Government Ration Shop) का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में कोटेदार दो किलो राशन कम देने की बात कह रहा है, लेकिन उपभोक्ता पूरा राशन लेने की बात पर अड़ा है। वायरल वीडियो में कोटेदार ने कहा कि हमको नहीं मिलता, तुमको कहां से दें। प्रत्येक उपभोक्ता को दो-दो किलो कम राशन देने की बात सामने आई है।
लखीमपुर खीरी : राशन में घटतौली का वीडियो वायरल, कोटेदार पर कार्रवाई की मांग
➡️सिकटिया गांव में एक सरकारी राशन की दुकान पर कोटेदार द्वारा राशन में घटतौली का वीडियो वायरल
➡️कोटेदार उपभोक्ताओं से कहता है, "हमें नहीं मिलता, तुम्हें कैसे दें पूरा राशन," और दो किलो कम राशन देने की… pic.twitter.com/jRAz4xdMfy— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) May 14, 2025
जिला पूर्ति अधिकारी का बयान
इस मामले में जब जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार (District Distribution Officer) से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो सिकटिया के कोटेदार शिवराम गुप्ता का है। मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में अगर घटतौली की पुष्टि होती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यूपी का अन्य वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो देखने को मिलते हैं, जो काफी वायरल होते हैं। ऐसे में एक वीडियो लखनऊ का है जिसमें एक युवक ने युवती का आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिया। बता दें कि पारा निवासी युवती को शादी का झांसा देकर कोलकाता निवासी युवक ने एक वीडियो बनाया था, जिसे उसने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मामले को लेकर कहा जा रहा है कि युवती ने युवक से दूरी बना ली थी और शादी करने से पीछे हट गई, जिसके बाद युवक आग बबूला हो गया और सोशल मीडिया पर युवती का आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट कर दिया। इन सब के बाद पीड़ित युवती ने पारा थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है।