Lakhimpur Kheri News: तिलक समारोह में दूल्हे से चली गोली, गांव के अधेड़ व्यक्ति की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में एक बड़ी घटना घटी है , जिसमें एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई है। पूरी घटना जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 11 May 2025, 10:39 AM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के फूलबेहड़ के जोधपुर गांव में शनिवार देर रात तिलक समारोह की दावत में शामिल होने आए गांव के ही एक व्यक्ति की हर्ष फायरिंग में मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी दूल्हे को हिरासत में ले लिया है। वहीं शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ऐसे हुआ हादसा
बताते चलें कि इस बीच दूल्हे विश्वनाथ ने तिलक समारोह में तमंचे से फायरिंग कर दी। गोली सीधे आंगन में मौजूद गांव निवासी हरकरन सिंह ( उम्र 45 साल) के गले में जा धंसी, जिससे अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। यह देख वहां अफरातफरी मच गई और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

 

घटनास्थल की तस्वीर (सोर्स- रिपोर्टर)

घटनास्थल की तस्वीर (सोर्स- रिपोर्टर)

 

पूछताछ के लिए कई लोगों को लिया हिरासत में
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने मृतक के पुत्र विकास की तहरीर पर हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

प्रभारी निरीक्षक का बयान
हादसे को लेकर प्रभारी निरीक्षक अवध राज सेंगर ने बताया कि हर्ष फायरिंग में व्यक्ति की मौत हुई है। दोनों पक्ष नशे में थे। आरोपी दूल्हा पुलिस के हिरासत में है। वहीं, आरोपी से तमंचा भी बरामद कर लिया गया है।

देर रात चल रही थी तिलक की तैयारियां
पुलिस के मुताबिक, शनिवार को जोधपुर गांव निवासी रामविलास के लड़के विश्वनाथ का तिलक था। बरीछा कार्यक्रम के बाद रात करीब 11 बजे तिलक की तैयारी चल रही थी। दावत खाने आए नाते रिश्तेदार और परिचित भी मौजूद थे।

 

घटनास्थल की तस्वीर (सोर्स- रिपोर्टर)

घटनास्थल की तस्वीर (सोर्स- रिपोर्टर)

 

पुलिस जांच में जुटी 

जैसे ही पुलिस घटनास्थल पहुंची उन्होंने तुरंत मृतक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टर के लिए भेज दिया और मामले की पूछताछ में लग गई। पुलिस मामले की छानबीन करते दुल्हे को हिरासत में लिया। बता दें कि फिलहाल अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, मृतक के घर में मामतम छाया हुआ है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घटना को लेकर अभी तक केवल इतनी ही जानकारी सामने आई है, पुलिस की आगे की कार्रवाई के बाद सारी जानकारी सामने आ जाएगी।

Location : 
  • Lakhimpur Kheri

Published : 
  • 11 May 2025, 10:39 AM IST

Advertisement
Advertisement