

बिंदकी में साइकिल सवार की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मौके पर परिजन हुए इकट्ठा
फतेहपुर: जिले के बिंदकी तहसील के कल्यानपुर मोड़ के समीप कानपुर प्रयागराज मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को टक्कर मार दिया जिसमें साइकिल सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर पहुंची कल्यानपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के भगनाखेड़ा गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार 26 वर्ष पुत्र रहिमाल साइकिल से किसी काम को लेकर के चौडगरा जा रहा था जैसे ही वह हाइवे पर दूधीकगार मोड़ के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी की साइकिल सवार दूर जा गिरा और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के भांजे अंकित कुमार ने बताया कि मामा धर्मेंद्र कुमार चौडगरा सामान लेने जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ है।
करंट से दो किसान झुलसे
दूसरी ओर मलवां थाना क्षेत्र के झाऊ मेदिनीपुर गांव में किसान नवल पुत्र गजराज निवासी माधोपुर व रमेश पुत्र रामदीन पासवान निवासी झाऊ मेदिनीपुर पिकअप में भूसा लाकर अपने दरवाजे उतार रहे थे इसी दौरान भूसा की गठरी 11000 के जर्जर बिजली के तारों से टकरा गई जिससे दोनों किसानों झुलस गये। हलांकि परिजन निजी अस्पताल ले गये जहां दोनों किसानो का इलाज चल रहा है।