

बलिया जनपद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां कुछ बदमाशों ने परिवार के सामने ही युवक का अपहरण कर लिया। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
एसपी ओमवीर सिंह
बलियाः यह खबर यूपी के बलिया से है,जो आपको अंदर तक हैरान कर देगा। सुखपुरा थाना क्षेत्र के घसौटी गांव में रविवार की भोर में करीब दो बजे दो व चार पहिया वाहनों से पहुंचे हौसला बुलंद बदमाशों ने हथियार के बल पर अपहरण की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने पीड़ित परिवार से की पूछताछ
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही जनपदीय पुलिस एक्टिव हो गई। वहीं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह मौके पर पहुंच गए और पीड़ित परिजनों से पूछताछ की। इसके साथ ही कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने टीम गठित की है। युवक का अपहरण क्यों हुआ। इसकी तहकीकात पुलिस कर रही है।
20 बदमाशों ने घर पर बोला धावा
पीड़ित परिजनों के अनुसार सुखपुरा थाना क्षेत्र के घसौटी गांव में शनिवार की रात करीब 10-15 बाइक व एक चार पहिया वाहन से करीब 20 की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने घर पर धावा बोल दिया और हथियार के बल पर परिवार के सामने ही अजय तिवारी का अपहरण कर लिया। वही विरोध करने पर बेटे, पत्नी और बेटी की जमकर पिटाई की।
रिजनों ने सुखपुरा थाना अध्यक्ष पर लगाया गंभीर आरोप
परिजनों की माने तो मुकदमे में समझौता करने के लिए बदमाशों ने इस दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया है। परिजनों ने सुखपुरा थाना अध्यक्ष रामायण सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाया है। कहा कि यदि थानाध्यक्ष कड़ा एक्शन लिए होते तो यह दिन नहीं देखना पड़ता। इस दौरान अपहरण की घटना की पूरी जानकारी एसपी ओमवीर सिंह ने पीड़ित परिजनों से ली।
एसपी ने बताया पूरा मामला
इस घटना पर एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि 29 अप्रैल 2025 को गांव में बारात आई हुई थी, जहां कुछ लोग अजय तिवारी के सामने स्थित दुकान पर सिगरेट वगैरह खरीदने आए थे। दुकान बंद होने के कारण यहां कुछ लोग टॉयलेट करने लगे। जिन्हें अजय तिवारी द्वारा रोका गया। जिसको लेकर मारपीट हुई थी।
मामले का जल्द होगा खुलासा
अगले दिन यह मामला जब थाने पर गया तो इसमें संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा उसमें दो लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी हुई और उनका चालान भी किया गया था। बताया कि मामले के खुलासे के लिए कई टीम लगा दी गई हैं। जल्द ही खुलासा होगा। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।