

यूपी के अलीगढ़ जनपद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां युवक के इस कदम ने सभी को हैरान करके रख दिया है। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
अलीगढ़ में बड़ा हादसा
अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां थाना अकराबाद क्षेत्र के रोहिना सिंहपुर गांव में एक बड़ी घटना घटी है। बता दें कि 32 वर्षीय युवक विक्की ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ग्रामीणों के अनुसार विक्की शराब के नशे का आदी था और उसकी पत्नी शराब की लत के चलते करीब एक माह पहले अपने मायके चली गई थी। पत्नी के जाने के बाद से विक्की गहरे सदमे में था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।
शुक्रवार से लापता था मृतक विक्की
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रामीणों के अनुसार विक्की शुक्रवार रात से लापता था। रविवार को उसके घर से तेज दुर्गंध आने की शिकायत पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष डीके सिसोदिया के साथ अकराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। वहां विक्की का शव फंदे से लटका हुआ मिला।
36 घंटे से घर में लटका हुआ था शव
पुलिस ने आशंका जताई है कि शव करीब 36 घंटे से घर में लटका हुआ था, क्योंकि शव से दुर्गंध आ रही थी।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। फिलहाल पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
पत्नी के साथ हुआ था विवाद
ग्रामीणों के अनुसार विक्की की शराब की लत उसकी पत्नी के साथ अनबन का प्रमुख कारण थी। लगभग एक माह पहले दोनों पति-पत्नी में विवाद हुआ था। विवाद के चलते उसकी पत्नी का भाई विक्की के घर आया और अपनी बहन को बुलाकर ले गया था। पत्नी के जाने के बाद से वह घर में अकेला रह रहा था। पत्नी के जाने के बाद वह मानसिक रूप से परेशान था। ग्रामीणों का कहना है कि विक्की पहले भी कई बार शराब के नशे में पत्नी से अभद्र व्यवहार कर चुका था।
घटना पर डीके सिसोदिया का बयान
थाना अकराबाद के प्रभारी डीके सिसोदिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए मृतक के परिवार और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।