Maharajganj News: महुआ की लकड़ी से लदी पिकअप पकड़ी, वैध कागजात न दिखाने पर वन विभाग ने की कार्रवाई

कोल्हुई पुलिस और वन विभाग की टीम ने पिकअप पर लदी अवैध लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Post Published By: Shivendra Chaturvedi
Updated : 22 April 2025, 1:21 PM IST
google-preferred

 कोल्हुई: महराजगंज के कोल्हुई में शासन प्रशासन की नाक के नीचे अवैध तरीके से महुआ की लकड़ी इधर- उधर की जा रही है। जहां इसी कड़ी में फिर एक बार ऐसा ही मामला कोल्हुई में देखने को मिला। पूरा मामला कोल्हुई कस्बे के लोटन तिराहा की है। जहां वन संपदा की अवैध कटाई व तस्करी पर नकेल कसने के लिए पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। इस संयुक्त कार्रवाई में एक पिकअप वाहन को महुआ की लकड़ी के साथ पकड़ा गया, जिसे बिना किसी वैध कागजात के ले जाया जा रहा था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार,  वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन अवैध रूप से महुआ की लकड़ी लेकर गुजरने वाला है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने तत्काल एक टीम गठित कर कोल्हुई पुलिस से समन्वय स्थापित कर लोटन तिराहा पर घेराबंदी कर दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, जैसे ही संदिग्ध पिकअप चौराहे पर पहुंची, टीम ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को रोक लिया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में महुआ की लकड़ी लदी मिली। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने जब चालक से लकड़ी ले जाने से संबंधित वैध कागजात मांगे तो वह कोई कागजात नहीं दिखा सका।

Basti News: जनपद में चोरों का आतंक! कई घरों में बोला धावा; ईलाके में दहशत

कागजात न मिलने पर कार्रवाई

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, चालक से कोई संतोषजनक जवाब या कागजात न मिलने पर टीम ने पिकअप वाहन को अपने कब्जे में लेकर लकड़ी समेत फरेंदा रेंज कार्यालय ले गई। इस पूरी कार्रवाई में वन विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ कोल्हुई पुलिस की भी सक्रिय भूमिका रही। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिना वैध अनुमति के किसी भी तरह की वन संपदा का परिवहन करना अवैध है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Vikasnagar News: ग्रामीणों ने मोबाइल टावर लगाने का किया विरोध, स्वास्थ्य को खतरा होने की जताई आशंका

मामले में आगे की जांच जारी

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसी सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। स्थानीय लोगों ने वन विभाग और पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। यह कार्रवाई वन तस्करी के खिलाफ प्रशासन की गंभीरता को दर्शाती है और भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस मामले में आगे की जांच चल रही है और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Bihar Crime News: जहानाबाद जिले में अचानक ये क्या हुआ? पुलिस महकमें में अफरा तफरी; जानें पूरा मामला

Location :