Vikasnagar News: ग्रामीणों ने मोबाइल टावर लगाने का किया विरोध, स्वास्थ्य को खतरा होने की जताई आशंका

विकास नगर क्षेत्र के हरबर्टपुर आसन बाग में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब गांव वालों ने मोबाईल टावर का विरोध किया। पढ़ये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 April 2025, 12:47 PM IST
google-preferred
विकास नगर: विकास नगर क्षेत्र के हरबर्टपुर आसन बाग में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब ग्रामीणों ने एकजुट होकर एक मोबाइल कंपनी द्वारा निजी भूमि पर मोबाइल टावर लगाने का विरोध किया। यह टावर नंदलाल नामक व्यक्ति की भूमि पर लगाया जा रहा था, जिससे स्थानीय लोगों में काफी रोष देखा गया।

स्थानीय लोगों में काफी रोष

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें इस टावर लगाने की पूर्व सूचना नहीं दी गई और उनकी सहमति के बिना यह कार्य किया जा रहा है। उनका आरोप है कि मोबाइल टावर से निकलने वाली रेडिएशन तरंगों से न केवल उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा, बल्कि उनके बच्चों का स्वास्थ्य भी खतरे में पड़ जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने आशंका जताई कि इन तरंगों के प्रभाव से बच्चों में मानसिक और शारीरिक विकलांगता हो सकती है।

टावरों के कारण लोगों को बीमार होने का खतरा 

ग्रामीण पुरुष और महिलाएं टावर लगाए जाने वाले स्थान पर एकत्र हुए और जोरदार नारेबाजी की और प्रशासन से मांग की कि इस परियोजना को तत्काल रोका जाए। उन्होंने कहा कि वे किसी भी हालत में अपने क्षेत्र में यह टावर नहीं लगने देंगे और जरूरत पड़ी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। एक ग्रामीण ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “हम अपने बच्चों और परिवार के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। विज्ञान कुछ भी कहे, लेकिन हमने अपनी आंखों के सामने ऐसे टावरों के कारण लोगों को बीमार होते देखा है।”
वहीं, एक ग्रामीण महिला ने भी अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा, “हम गांव में शांति से रहना चाहते हैं। पहले से ही बहुत सारी समस्याएं हैं, अब यह टावर हमारी परेशानियों को और बढ़ा देगा। यह हमारे बच्चों के स्वास्थ्य का सवाल है, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

समाधान निकालने का दबाव

ग्रामीणों की इस प्रतिक्रिया के बाद अब स्थानीय प्रशासन पर इस मुद्दे को गंभीरता से लेने और समाधान निकालने का दबाव बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन को जिला मुख्यालय तक ले जाएंगे। फिलहाल टावर लगाने का काम रोक दिया गया है और प्रशासन ग्रामीणों से बातचीत करने का प्रयास कर रहा है।

Location : 

No related posts found.