IAS अनुनय झा का हरदोई में दिखा एक्शन; मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण, इमरजेंसी में मिलीं गंभीर लापरवाही

उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में जिला अधिकारी अनुनय झा ने मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 26 May 2025, 7:58 AM IST
google-preferred

हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में रविवार देर शाम जिला अधिकारी अनुनय झा ने जनपद में जिला अधिकारी का पदभार ग्रहण करने के बाद मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। बता दें कि जिला अधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड समेत अन्य विभागों में कई खामियां मिलीं। वहीं मरीजों को बाहर से दवाएं खरीदने की पर्चियां लिखी जा रही थी। इसके बाद डीएम ने डॉक्टरों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि मरीजों को केवल अस्पताल से ही दवाएं दी जाएं।

डीएम ने लेट पहुंचे डॉक्टर को दी चेतावनी
बता दें कि मेडिकल कॉलेज में डीएम के निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉक्टर चन्द्र कुमार 35 मिनट की देरी से पहुंचे और प्रिंसिपल डॉ. जे वी गोगोई भी लगभग 40 मिनट बाद वहां पहुंचे। डीएम ने दोनों को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने की चेतावनी दी।

निरीक्षण के दौरान डॉक्टर मेघा भी अनुपस्थित
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि जिला अधिकारी अनुनय झा के निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर मेघा भी अनुपस्थित मिले। जब उनका पता लगाया गया तो पता चला कि वह लखनऊ में कार चला रही थी। डीएम ने इसे अनुशासनहीनता बताते हुए कार्यवाही करने की बात कही है। वहीं बता दें कि इस दौरान मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में केवल EMO डॉक्टर शेर सिंह मौजूद थे।

अनुनय झा ने मरीजों और उनके परिजनों से की बातचीत
अपनी कार्यशैली के पहचाने जाने वाले डीएम अनुनय झा ने मरीजों और उनके परिजनों से उनके साथ बेड पर बैठकर बातचीत की। इस दौरान कई मरीजों ने दवाओं की कमी और डॉक्टरों की अनुपस्थिति की शिकायत की। जिसके बाद डीएम ने मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया। और कमियों को जल्द सुधारने के निर्देश दिए डीएम के निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज स्टाफ में हड़कंप की स्थिति रही।

अनुनय झा का जीवन परिचय
हरदोई जिले के नवागंतुक जिला अधिकारी अनुनय झा एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं। वे 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उत्तर प्रदेश कैडर के हैंअनुनय झा ने IIT रुड़की से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और बाद में 2015 में यूपीएससी परीक्षा दी, जिसमें उन्होंने 57वीं रैंक हासिल की। हदोई से पहले वह महराजगंज में अपनी जिम्मेदारी संभाली, जिसमें उन्होंने जनता की समस्या सुनी और समाधान किया।

Location : 

Published :