लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में एक की मौत

यूपी के लखीमपुर खीरी जनपद में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 8 June 2025, 3:59 PM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। बता दें कि नकहा में रविवार दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिनट में एक गंभीर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। घटना नकहा एसएस हॉस्पिटल के सामने हुई, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल दी।

मृतक और घायल की हुई पहचान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, महाराजा सुहेलदेव विजय दिवस उत्सव में जा रहे तीन बाइक सवारों की टक्कर एक तेज रफ्तार कार से हो गई, जिसके बाद एक युवक की मौत हो गई। बता दें कि हादसे में बाइक सवार सुनील कुमार (पुत्र कल्लू, निवासी बेल्हऔरा), अशोक राज और राजेंद्र कुमार घायल हो गए।

जिला अस्पताल ले जाते समय हुई युवक की मौत
हादसे के तुरंत बाद घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नकहा ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने सुनील की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया। हालांकि, जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही सुनील की मृत्यु हो गई। बल्कि अशोक राज और राजेंद्र कुमार की हालत स्थिर है और इलाज चल रहा है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हादसे के कुछ समय बाद पुलिस को सूचित किया और घटना की सूचना मिलने के बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची। तो उन्होंने शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया। जब शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा तो उसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। नकहा ब्लॉक प्रमुख पवन गुप्ता भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जहां एक तरफ पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, वहीं मृतक के घर में दुख के बादल छा गए हैं। बता दें कि परिजनों का इस वक्त रो- रोकर बुरा हाल है। वह कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं हादसे को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि कार को चालक को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा।

लखीमपुर खीरी में दो अन्य सड़क हादसे
- लखीमपुर खीरी में ट्राला और रोडवेज बस की टक्कर: 4 जून 2025 को ऑयल-लखीमपुर मार्ग पर एक रोडवेज बस और ट्राला के बीच भीषण टक्कर हुई थी, जिसमें छह से अधिक लोग घायल हो गए थे। यह हादसा ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ।
- लखीमपुर खीरी में बाइक और कार की टक्कर: 28 मई 2025 को थाना फरधान क्षेत्र में एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राजबहादुर के रूप में हुई थी।

Location : 

Published :